Azadi Ka Amrit Mohotsav: सीआरपीएफ द्वारा आयोजित साइकिल रैली को अलीगढ़ में दिखाई गई हरी झंडी

Azadi Ka Amrit Mohotsav: सीआरपीएफ द्वारा आयोजित साइकिल रैली को अलीगढ़ में दिखाई गई हरी झंडी Azadi Ka Amrit Mohotsav: Cycle rally organized by CRPF flagged off in Aligarh

Azadi Ka Amrit Mohotsav: सीआरपीएफ द्वारा आयोजित साइकिल रैली को अलीगढ़ में दिखाई गई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीआरपीएफ द्वारा आयोजित साइकिल रैली को अलीगढ़ में हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान 104वीं बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार शर्मा ने बताया, ''CRPF द्वारा देश के चारो दिशाओं (कन्याकुमारी,जम्मू,जोरहाट, साबरमती) से राजघाट तक साइकिल यात्रा की जा रही है।''

उन्होंने कहा कि, ''ये यात्रा 2 अक्टूबर को राजघाट में सम्पन्न होंगी। अलीगढ़ में आई ये रैली जोरहाट से चली है। ये अभी एटा से चलकर आई है। ये लोग एक दिन में करीब 60-70 किलोमीटर कवर करते हैं। आज ये रैली खुर्जा में जाकर रुकेगी। इसमें 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। ''

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article