यश राज फिल्‍म्‍स: आयुष्‍मान खुराना के हाथ लगी बड़ी फिल्‍म, समीर सक्‍सेना के निर्देशन में होगी शूटिंग

Ayushmann Khurrana Yash Raj Films Posham Pa Pictures Collaboration; बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना यशराज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित क्रिएटिव साझेदारी की पहली बड़ी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे

Ayushmann Khurrana upcoming movie/ Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना यशराज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स की क्रिएटिव साझेदारी की पहली बड़ी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह सहयोग आज के दर्शकों को एकदम नया अनुभव और मनोरंजन का मौका देगा।

पिछले सप्‍ताह देश की प्रतिष्ठित भारतीय मीडिया कंपनी यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने पोशम पा पिक्चर्स के साथ एक रोमांचक क्रिएटिव पार्टनरशिप की घोषणा की है। पोशम पा पिक्चर्स को भारतीय मनोरंजन जगत में सबसे इनोवेटिव प्रोडक्शन हाउस की श्रेणी में रखा जाता है।

दूसरा प्रोडक्‍शन प्रोजेक्‍ट

Ayushmann Khurrana New Film

यह साझेदारी 2025 से थिएट्रिकल फिल्मों का निर्माण करने वाली है। यह कदम यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के CEO अक्षय विधानी की नई रणनीतिक सोच के तहत उठाया है। अक्षय यशराज फिल्म्स को प्रोडक्शन के क्षेत्र में एक नया बिजनेस मॉडल विकसित कर रहे हैं। अक्षय का यह दूसरा प्रोडक्शन प्रोजेक्ट है। इससे पहले उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म प्रोड्यूस की थी, उस फिल्‍म में आहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: कभी देखी है आपने टाइगर और इंसान के बीच रस्साकशी, जानें कौन जीता….

दर्शकों को एकदम नया अनुभव देगी

एक वरिष्ठ ट्रेड सोर्स ने खुलासा किया, “यह अब तक अनटाइटल्ड फिल्म एक जॉनर-बेंडिंग सिनेमाई अनुभव होगी। यह थिएटर में दर्शकों को एकदम नया और अद्भुत विजुअल अनुभव प्रदान करने वाली है। आयुष्मान खुराना, (Ayushmann Khurrana) जिन्होंने हमेशा कंटेंट में इनोवेशन(Yash Raj Films) को अपनी पहचान बनाया है। इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसा रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है, जो शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी सीट से बांध कर रखने वाली है।

”पोशम पा पिक्चर्स के पार्टनर्स- समीर सक्सेना, अमित गोलानी, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना- ने व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कई प्रशंसित प्रोजेक्ट्स बनाए हैं। जैसे ‘काला पानी’ और ‘मामला लीगल है’।

ये खबर भी पढ़ें: परवरिश पर उठाए सवाल तो, शक्तिमान पर भड़कीं सोनाक्षी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article