Ayushmann Khurrana Father Passed Away: नहीं रहे एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता, दुखद खबर

दुखद खबर बॉलीवुड से सामने आ रही है जहां पर आयुष्मान खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी पुराना का मोहाली में निधन हो गया है जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद दी है।

Ayushmann Khurrana Father Passed Away: नहीं रहे एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता, दुखद खबर

नई दिल्ली।Ayushmann Khurrana Father Passed Away इस वक्त की दुखद खबर बॉलीवुड से सामने आ रही है जहां पर आयुष्मान खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी पुराना का मोहाली में निधन हो गया है जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद दी है।

आज सुबह हुआ निधन

आपको बताते चले कि, आयुष्मान खुराना के परिवार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया कि, "हम भारी मन से इस बात की सूचना दे रहे हैं कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में आज सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हम सभी आपकी प्रार्थनाओं अभिभूत हैं और आपने हमारे व्यक्तिगत क्षति में जो साथ दिया है। इसके लिए हम आपके आभारी है।"

Image

महान ज्योतिषों में एक पी खुराना

आपको बताते चले कि, पी खुराना उत्तर भारत में ज्योतिष के क्षेत्र में अपने दिए गए योगदान के कारण भी काफी लोकप्रिय थे जहां पर उनके द्वारा ज्योतिषाचार्य पर पुस्तकें भी लिखी हैं। आयुष्मान खुराना ने 2020 में अपने पिता के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं ज्योतिषाचार्य में विश्वास नहीं करता लेकिन मेरे पिता जीवन भर इसका प्रशिक्षण देते रहे है। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि बेटा पब्लिक की नब्ज पकड़ो। मैंने यही किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article