Ayushmann Khurrana Birthday: संघर्ष से स्‍टारडम पाने तक कैसा रहा आयुष्मान का सफर, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्मान खुराना 14 सितंबर को अपना 41वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे संघर्ष से स्‍टारडम पाने तक कैसा रहा सफर... आपको बता दें आयुष्मान खुराना को बचपन से ही एक्टिंग के प्रति काफी रुझान था। जब वे 5 साल के थे, तभी से एक्टर ने थिएटर ज्वाइन कर लिया था और जब वह कॉलेज में गए, तब वह शिमला के गेयटी थिएटर में कुछ नाटकों का हिस्सा भी बने। एक्टर ने एमटीवी के शो रोडीज 2 में भी हिस्सा लिया था और विनर भी बने थे। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था, “जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, तो मैंने एक बैंड बनाया. मैंने कॉलेज फेस्ट, शादियों, पारिवारिक समारोहों में गाना शुरू किया. इसलिए मेरे पास बहुत सारी योजनाएं हैं। मेरे जीवन में योजनाओं की कोई कमी नहीं है क्योंकि मैं उस यात्रा पर रहा हूं। आपको बता दें आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा रिस्पांस मिला।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article