Ayushman Bharat Yojana Update: मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में बड़ा अपडेट सामने आया है. आयुष्मान योजना के अंतर्गत कई लोगों की शिकायत आती है कि उनको योजना का लाभ उठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जिसे मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में पहली बार आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी शिकायतों की जनसुनवाई होगी. जानकारी कि मानें तो हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे आयुष्मान योजना मप्र के सीइओ खुद योजना से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे.
बीते एक में इस योजना से जुड़ी करीब 1000 शिकयतें मिली हैं. जिसे देखकर जनसुनवाई का आयोजन करने का फैसला किया गया है.
आयुष्मान योजना मप्र के सीईओ ने दी जानकारी
आयुष्मान योजना मध्यप्रदेश के सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि कई बार मरीजों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रहीं हैं. जिससे उन्हें इस योजना का लाभ उठाने में परेशानी आ रही है.
इन समस्याओं को देखते हुए ही जनसुनवाई का निर्णय लिया गया है. हर शुक्रवार को जेपी अस्पताल स्थित आयुष्मान सीईओ कार्यालय में होने वाली इस सुनवाई में योजना के लाभार्थी और अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी के बीच सीधी बातचीत हो सकेगी.
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 4.70 करोड़ आयुष्मान कार्ड बन चुकें हैं.
सड़क दुर्घटना में मिलेगा 1.50 लाख तक का इलाज
मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना में अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा. इस विस्तार के लिए नया प्रावधान भी तैयार किया जा रहा है. इस नए प्रावधान के अंतर्गत सभी घायलों को दुर्घटना के 7 दिनों के अंदर 1,50,000 रुपए तक का इलाज मिलेगा.
इतना ही नहीं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें भी ये सुविधा मिलेगी.
योजना के डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी
योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने परिवार के सभी (Online Ayushman Card) सदस्यों के पहचान पत्र देने होंगे. इसके साथ ही, आपको पते का प्रमाण भी देना आवश्यक होगा. पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी जैसे दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?
आपको सबसे पहले जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाकर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी और फिर सबमिट का विकल्प चुनना होगा।
स्क्रीन पर आपकी और आपके पूरे परिवार की जानकारी प्रदर्शित होगी।
अब अप्लाई विकल्प पर क्लिक करें, जिससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन फॉर्म होगा।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आपको ओटीपी के माध्यम से वैलिडेशन करना होगा।
ओटीपी सत्यापित होने के बाद, आपको फॉर्म सबमिट करना होगा, जिसके बाद आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।