/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0vUuifB4-nkjoj-7.webp)
Corona treatment Ayushman Card: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि क्या आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card) के जरिए कोरोना का इलाज संभव है या नहीं ? क्योंकि कोरोना की पहली लहर में लोगों ने इस कार्ड का इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
क्या है आयुष्मान भारत कार्ड?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ayushman-Bharat-Scheme-main-300x169.webp)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड की शुरुआत की थी, ताकि देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह योजना 5 लाख रुपये तक की हेल्थ कवरेज देती है, जिसे हाल ही में दिल्ली समेत कई राज्यों में और अधिक विस्तार दिया गया है — कुछ राज्यों में ये राशि 10 लाख रुपये तक भी पहुंच चुकी है।
क्या कोरोना का इलाज आयुष्मान कार्ड से हो सकता है?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/coronavirus3-5-300x200.webp)
हां, कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाया जा सकता है। पहली लहर के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया था। लेकिन ध्यान दें कि:
- अगर आप सिर्फ सामान्य जांच या OPD में इलाज करवा रहे हैं, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- योजना के तहत केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों को लाभ मिलेगा।
- जिनके पास निजी स्वास्थ्य बीमा या कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इलाज के लिए अस्पताल का PM-JAY के नेटवर्क में शामिल होना जरूरी है।
कौन लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान भारत कार्ड?
यह योजना विशेष रूप से निम्नलिखित वर्गों के लिए है:
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार
- समाज के पिछड़े वर्ग (SC/ST)
- दिहाड़ी मजदूर
- बेघर या झुग्गी में रहने वाले लोग
- ऐसे परिवार जिनके पास कोई पक्का रोजगार या बीमा नहीं है
कैसे करें चेक – क्या आप पात्र हैं या नहीं?
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://pmjay.gov.in
2. ‘क्या मैं पात्र हूं’ (Am I Eligible) विकल्प पर क्लिक करें।
3. अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें।
4. OTP जेनरेट करें और दर्ज करें।
5. उसके बाद जो फॉर्म खुलेगा, उसमें अपना नाम, राज्य, उम्र, परिवार की जानकारी और आय भरें।
6. सबमिट करने के बाद आपको जानकारी मिल जाएगी कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन और कार्ड के लिए आवेदन?
अगर आप पात्र हैं, तो आप ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके लिए https://pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आप चाहें तो ‘आयुष्मान भारत ऐप’ को मोबाइल में डाउनलोड कर सीधे अपने फोन से भी आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें : Sunroof Disadvantages: सावधान! सनरूफ बन सकता है जानलेवा, बच्चों के साथ न करें ये गलती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें