Ayushman Card For 70 Plus Update: आयुष्मान योजना से जुड़े चिकित्सालयों में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर भोपाल, कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शासकीय और प्राइवेट अस्पतालों तथा नर्सिंग होम्स को निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में स्थायी शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक यह कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना में गरीबी रेखा या आय से संबंधित कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
अस्पतालों को लगाने होंगे बैनर
अस्पताल में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अस्पतालों में तैनात आयुष्मान मित्रों द्वारा बनाए जाएंगे। लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा के बारे में जानकारी देने के लिए अस्पतालों के आयुष्मान काउंटर और प्रमुख स्थानों पर सूचना और बैनर लगाए जाएंगे।
इन जगहों पर बनेंगे कार्ड
भोपाल जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है। नगर निगम के वार्ड कार्यालयों, रहवासी कॉलोनियों, सार्वजनिक स्थानों और मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं ने भी कार्ड बनाने के लिए सक्रिय रूप से पहल की है। जिले में अब तक 20 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। इस कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिलेगा।
योजना से जुड़े सभी सरकारी प्राइवेट अस्पतालों में बनेंगे कार्ड
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल, डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी एम्पनेल्ड सरकारी या निजी अस्पताल में जाकर प्रधानमंत्री वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं और जिनका पहले आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उन्हें पुनः पंजीकरण कराना होगा। इस पंजीकरण से उन्हें 5 लाख का अतिरिक्त टॉपअप मिलेगा, जो उनके परिवार को मिल चुके 5 लाख के इलाज के अतिरिक्त होगा। इस अतिरिक्त राशि का कैशलैस इलाज उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिलेगा।
यह भी पढ़ें: खंडवा, छिंदवाड़ा समेत MP के सात जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा: राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव