Advertisment

आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा अपडेट: अब कर सकेंगे SDM के पास आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई?

Ayushman Card Caste Certificate SDM Application Process; आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

author-image
Shashank Kumar
Ayushman Card Caste Certificate

Ayushman Card and Caste Certificate Update: आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए रविवार को टीटी नगर सहित सभी एसडीएम कार्यालयों में शिविर आयोजित किए गए। टीटी नगर में अकेले 14 लोगों ने आयुष्मान कार्ड और 2 लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया।

Advertisment

लोगों की सुविधा के लिए लगाए जाएंगे शिविर

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी लोगों की सुविधा के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इसमें आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) और जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा, किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग एसडीएम (SDM) से शिकायत भी कर सकेंगे।

यह सुविधा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 26 जनवरी तक उपलब्ध होगी। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड या जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो आप अपने निकटतम एसडीएम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आयुष्मान कार्ड के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स में आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, और इससे संबंधित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर एसडीएम कार्यालय जाएं।

Advertisment

वहीं जाति प्रमाण पत्र के लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, और जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

आवेदन कैसे करे?

  1. अपने निकटतम एसडीएम कार्यालय में जाएं।
  2. आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भरें।
  3. आवेदन पत्र जमा करें और प्राप्ति की रसीद लें।
  4. आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए एसडीएम कार्यालय से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें: CG Raipur News: SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन, पुलिस ने थाने में किया बंद

Advertisment

Ayushman Card-Caste Certificate: ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई

आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

Ayushman Card

  • पात्रता की जांच करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए pmjay.gov.in साइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट पर ABHA- पंजीकरण बटन पर क्लिक करें और प्रक्रिया शुरू करने के लिए आधार कार्ड का उपयोग करें। 
  • आधार सत्यापन के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। 
  • नाम, आय और पैन कार्ड सहित अन्य जानकारी दर्ज करें। 
  • आवेदन स्वीकृत होने तक प्रतीक्षा करें, जिसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। 
  • एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, नागरिक पुनः वेबसाइट पर जा सकते हैं, और अपने आयुष्मान कार्ड की डिजिटल प्रति प्राप्त करने के लिए ओटीपी जनरेट करने के लिए आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सकते हैं। 
  • अस्पतालों में कैशलेस उपचार उपलब्ध कराने के लिए कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट करें। 

आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता

आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता में आपकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। कोई भी परिवार जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई अन्य कमाने वाला सदस्य न हो। इसके अतिरिक्त, ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्थायी निवास नहीं है और जो आय मानदंड को पूरा करते हैं, वे भी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:Ayushman Yojana: आज से बनेंगे 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड, ऑनलाइन चेक कर सकेंगे इलाज की राशि

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

Caste Certificate

  • सबसे पहले आवेदक को eDistrict MP आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑनलाइन सेवा के लिए आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदक को नए पेज पर “Caste Certificate Registration” (जाति प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने Application Form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप इसे तहसील में जमा कर सकते हैं, या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसे बनवाने के लिए आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

जाति प्रमाण पत्र के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता

मध्यप्रदेश राज्य में जाति प्रमाणपत्र हेतु आवेदक द्वारा निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा किया जाना चाहिए-

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उसे अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जैसे पिछड़े समुदाय से संबंधित होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसी श्रेणियों के लिए कोई आरक्षण नहीं है।

 

ये भी पढ़ें:  PM Ayushman Bharat Yojna: आयुष्मान कार्ड खोने या टूटने पर न लें टेंशन, अस्पताल फिर भी करेगा मुफ्त में इलाज, जानें कैसे

Ayushman Card Ayushman Card Update Caste Certificate Update Online Apply process how to apply for ayushman card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें