भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि आयुष्मान योजना Ayushman card bhopal का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत संबल योजना, खाद्य पर्ची धारक, एसईसीसी डाटा अंतर्गत पात्र परिवार आयुष्मान योजना के अंतर्गत सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिले में अब तक 5 लाख 65 हजार Ayushman card made of more than 5 lakh people से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये गये है।
मिलेगा 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ
सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने के लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। प्रत्येक चिन्हित परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पात्र परिवार आवश्यक दस्तावेज जैसे परिवार की समग्र आईडी, राष्ट्रीय खाद्य पर्ची, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र एवं निर्धारित नियमानुसार शुल्क रुपए 30 के साथ शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अभी तक जिले में 5 लाख 40 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है।
यहां बनवा सकते है कार्ड
शिविर के संबंध में समस्त जानकारी bhopal.nic.in पर अपलोड है। पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केंद्र, कलेक्टर कार्यालय के समीप, लोक सेवा केंद्र थाना कोलार के पास, लोक सेवा केंद्र टीटी नगर 12 दफ्तर जवाहर चौक एवं लोक अदालत सेवा केंद्र बैरसिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बैरसिया, वार्ड स्तर पर वार्ड कार्यालय एवं पंचायत स्तर पर सर्व सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर भी 30 रूपये के शुल्क के साथ बनवा सकते हैं।
कार्ड नही बनाने वाले भोपाल के 3 सेंटर सील
पांच लाख रुपये तक के फ्री उपचार के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नही लेने और लोगों को बेवजह परेशान करने वाले भोपाल नगर के 3 कियोस्क सेंटर को तत्काल सील कर दिया गया है।
दुकान को सील किया गया
उल्लेखनीय है कि भोपाल के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के अलावा कियोस्क सेंटर पर भी यह कार्य जारी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया स्वयं इस काम की रोज समीक्षा भी कर रहे है। तहसीलदार गुलाब सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने और आवेदकों को कार्ड बनाने से मना करने पर मोहसिन अहमद शॉप नं.150 बाबा शादी हॉल बैरसिया रोड, चंद्रकांत साहू हाउस नं. 40 शॉप नं. 1 कपड़ा मार्केट इंदिरा नगर पुलिस चौकी टीला जमालपुरा और जियाउद्दीन शॉप नंबर 3 एसबीआई स्क्वायर ग्राउंड फ्लोर ऑनलाइन कम्युनिकेशन की दुकान को सील किया गया है। इनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया है।