Advertisment

आयुष्मान भारत 70+ स्वास्थ्य बीमा योजना : ऐसे खुद बनवाएं अपना कार्ड, जानें सेल्फ रेजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

Ayushman Bharat Yojana: 70 साल और उससे ऊपर के लोगों का कार्ड बनना शुरू, जिन बुजुर्गों के पास पहले से है उन्हें 10 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज

author-image
Rohit Sahu
आयुष्मान भारत 70+ स्वास्थ्य बीमा योजना : ऐसे खुद बनवाएं अपना कार्ड, जानें सेल्फ रेजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का विस्तार किया है। जिसके तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया जाएगा। बता दें इस योजना के लिए 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोग पात्र होंगे। चाहे उनकी आय कितनी भी हो। योजना का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2024 को हुआ। इसके बाद से इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से कार्ड बनाए जा रहे हैं। आप भी ऑनलाइन अपना कार्ड खुद बना सकते हैं।

Advertisment
इस तरह मिलेगा 10 लाख का लाभ

योजना के लिए आधार कार्ड  में दर्ज उम्र को ही मान्य समझाया जाएगा। इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड एवं समग्र फैमिली आई डी की आवश्यकता होगी। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। योजना में प्रति साल 5 लाख तक का इलाज मिलेगा। हालांकि जो वरिष्ठ नागरिक 70 साल और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही AB PM-JAY (Ayushman Bharat Yojana) के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त ₹5 लाख तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी। हालांकि इसे वे अपने बाकी सदस्यों के साथ नहीं बांट सकते।

सरकारी सेवाओं वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये विकल्प

जो वरिष्ठ नागरिक (70+) केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। वे अपनी मौजूदा योजना या AB PM-JAY में से किसी एक को चुन सकते हैं, किन्तु योजना चयन करने का विकल्प एक बार ही दिया जाएगा।

कैसे बनाएं अपना कार्ड (Ayushman card Apply online 2024)

- आधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) या आयुष्मान ऐप पर जाएं
- आधार ई-केवाईसी से पहचान और पात्रता सत्यापित करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें
- ओटीपी डालकर पंजीयन पूरा करें

Advertisment
आवेदन के लिए ये जरुरी दस्तावेज

– पारिवारिक समग्र आईडी
– पहचान पत्र ( आधार कार्ड/पेन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस )

पहले से योजना में शामिल लोगों को करना होगा रजिस्ट्रेशन

पहले से आयुष्मान योजना(Ayushman Bharat Yojana) में शामिल लोगों को भी अलग से पंजीयन करवाकर कार्ड बनवाना होगा। क्योंकि यह पांच लाख के स्वास्थ्य  बीमा कवर का लाभ उन्हें अलग से मिलेगा। यह बुजुर्गों के लिए तय विशेष पैकेजों का लाभ के अंतर्गत मिलेगा।

इलाज न करने पर यहां करें शिकायत
कोई भी व्यक्ति एबी पीएमजेएवाई की वेबसाइट पर या राष्ट्रीय कॉल सेंटर ‘14555’ पर मेल, पत्र, फैक्स आदि के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल की ओर से इलाज में इंकार करने की किसी भी शिकायत को एसओएस के रूप में देखा जाएगा। इसके लिए 6 घंटे का ‘टर्न अराउंड टाइम’ निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:MP के इस गांव में शराबबंदी: शराब पीने और बेचने पर लगेगा भारी जुर्माना, गांव को नशामुक्त करने के लिए पंचायत का फैसला
Advertisment
मध्य प्रदेश में इतने लोग पात्र

मध्यप्रदेश में कुल 38,60,606 परिवारों के 47,91,400 पात्र हितग्राही सदस्य हैं। वहीं वर्तमान में कुल 1,048 अस्पताल इस योजना से सम्बद्ध हैं  जहां आयुष्मान योजना का लाभ ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में बड़ा हादसा: टर्न पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी स्‍कार्पियो, हादसे में 6 लोगों की मौत; एक घायल

Ayushman Card Ayushman Bharat Yojana Ayushman Yojana benefits Ayushman card Apply online 2024 Ayushman Card Download Ayushman Card Online Apply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें