Ayushman Bharat Health Account (Aabha) : देश में कहीं भी इलाज कराना होगा आसान, आधार के समान बनेगी हेल्थ आईडी, इन जगहों पर बनना शुरू, जानें कैसे

Ayushman Bharat Health Account (Aabha) : देश में कहीं भी इलाज कराना होगा आसान, आधार के समान बनेगी हेल्थ आईडी, इन जगहों पर बनना शुरू, जानें कैसे

भोपाल। Ayushman Bharat Health Account (Aabha)  अभी तक आपको इलाज कराने के लिए हर जगह mp hindi news अपनी हैल्थ फाइल यानि हैल्थ से संबंधित bhopal पूरा डाटा साथ में ले जाना होता था। life style newsजिससे अक्सर ऐसा होता है कि हम कुछ न कुछ दस्तावेज भूल जाते हैं। जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पर अब ऐसा नहीं होगा। जी हां सरकार इसके लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है। जिसमें अब आधार कार्ड के समान ही सभी की हैल्थ आई भी बनाई जाएगी। जिसमें हर व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा लेखा—जोखा रखा होगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये आईडी पूरे देश में मान्य होगी। आइए जानते हैं कैसे।

केंद्र सरकार का कदम —
आपको बता दें आधार कार्ड की तरह बनने वाली इस आईडी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बनाया जा रहा है। जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानि "आभा" नाम दिया गया है। यानि अब आधार की तरह सबकी हेल्थ आईडी तैयार होगी। जिसमें हर व्यक्ति का स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा लेखा-जोखा दर्ज रहेगा।

यहां बनवा सकते हैं आईडी —
अगर आप भी ये सुविधा पाना चाहते हैं तो आपको बता दें इस आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आईडी बनाने की सुविधा राजधानी भोपाल में करीब 40 स्वास्थ्य संस्थाओं पर सुविधा शुरू कर दी गई है। अगर आप चाहें तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए जेपी अस्पताल के अलावा नजदीकी सरकारी अस्पताल में बिल्कुल फ्री बनवाया जा सकता है। आपको बता दें इस आभा आईडी में बनवाने वाले व्यक्ति की एक-एक बीमारी के जुड़ी की गई सभी जांचे साथ ही उसके दिए गए इलाज का भी लेखा—जोखा तैयार होगा। जेपी के अलावा किसी भी सरकारी सीएचसी, पीएचसी, सिविल अस्पताल, सिविल डिस्पेंसरी और समस्त संजीवनी क्लीनिक में ओपीडी के वक्त यह आईडी बनवाई जा सकती है।

क्या होगा फायदा —
आपको बता दें इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि मरीज या बीमार व्यक्ति से संबंधित सभी बीमारियों के दस्तावेज और मेडिकल रिपोर्ट साथ में नहीं ले जानी होगी। साथ ही किसी भी इमरजेंसी होने पर एक कार्ड के माध्यम से तुरंत डाटा निकाला जा सकेगा।

ओटीपी से होगा एक्सेस —
आपको बता दें इसे बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड और संबंधित मोबाइल नंबर साथ ले जाना होगा। जहां रजिस्ट्रेशन करवाने पर ये मोबाइल नंबर और आधार कार्ड बताना होगा। जिसके बाद बताए हुए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन के बाद ये आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। आप जब भी आभा को एक्सेस करेंगे तो इसके पहले एक ओटीपी आपके पास आएगा। इसे डालने के बाद भी कार्ड से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी —
अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सबके लिए ये बनवाना अनिवार्य होगा। इसलिए अभी से लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article