Ayodhya Solar Boat: सरयू नदी में चलेगी अत्याधुनिक 30 सीटर सोलर बोट, जानें कहां-कहां करवाएगी भ्रमण

पहले श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं हो रही है ऐसे में जल पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अयोध्या व वाराणसी में सोलर बोट का संचालन किया जाएगा।

Ayodhya Solar Boat: सरयू नदी में चलेगी अत्याधुनिक 30 सीटर सोलर बोट, जानें कहां-कहां करवाएगी भ्रमण

उत्तर प्रदेश। Ayodhya Solar Boat उत्तरप्रदेश की राम स्थली यानि अयोध्या में राम लला की स्थापना होने से पहले श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं हो रही है ऐसे में जल पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अयोध्या व वाराणसी में सोलर बोट का संचालन किया जाएगा। इसे एक योजना के तहत शुरू किया जा रहा है।

पहले चरण में किया जाएगा संचालन

आपको बताते चलें कि, योजना के तहत अत्याधुनिक सोलर बोट का क्रय जेम पोर्टल से नेडा की ओर से किया जायेगा। इसके पहले चरण में अयोध्या में सरयू नदी में अत्याधुनिक 30 सीटर सोलर बोट और वाराणसी में गंगा में भी सोलर बोट का संचालन किया जाएगा। इसमें पहले पर्यटकों को सरयू नदी के नए घाट से भ्रमण कराया जायेगा और उनके पौराणिक महत्वों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। काशी में अस्सी से नमो घाट तक का भ्रमण कराया जाएगा।

6 महीने के लिए संचालित करेगा नेडा

आपको बताते चले कि, शुरुआत में नेडा इस सोलर बोट को छह माह के लिए प्रायोगिक रूप से संचालित करेगा। इसके बाद सोलर बोट को पर्यटन विकास निगम की ओर से खुद या निजी उद्यमियों के माध्यम से नियमित संचालन किया जायेगा।

पढ़ें ये खबर भी-

Vedanta Group: वेदांता के डिस्प्ले कारोबार के बनाए गए सीईओ, जानें किसे किया गया नियुक्त

Chhattisgarh Tourism: मानसून के समय सिद्ध खोल झरना बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article