/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ram-mandir-ayodhya-ki-nirman-karya-photo.jpg)
अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir Update: उत्तरप्रदेश के अयोध्या में बन रहे रामलला के नए राम मंदिर के पूरे होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि अब तक अयोध्या में राम मंदिर का कितना निर्माण कार्य हुआ है। तो आपको बता दें मंदिर के निर्माण कार्य की नई तस्वीरें सामने आई हैं। आप भी जरूर देखें।
महासचिव ने जारी की मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें
अयोध्या के राम मंदिर की ये नई तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी की हैं। जिसे देखने पर लग रहा है कि यहां मंदिर की छत पर ढलाई का काम लगभग पूरा हो गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/ayodhya-ram-mandir-1-839x559.jpeg)
योगी आदित्यनाथ ने दिया था निमंत्रण
दो दिन पहले 25 मई गुरुवार को ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Aditya Nath) ने जनता से अयोध्या में अगले साल होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योगी अयोध्या में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। राज्य सरकार अयोध्या में शहर के हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के विस्तार सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/ayodhya-ram-mandir-2-839x559.jpeg)
MP Weather: ग्वालियर, भोपाल सहित इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल
30 मीटर होगी राम जानकी पथ की चौड़ाई
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार शहादतगंज से नया घाट तक 13 किलोमीटर लंबे रामपथ के निर्माण में काम जोरों पर हैं। इस पथ पर राम जानकी पथ और भक्ति पथ के विकास के लिए योजनाएं चल रही हैं। इसमें राम जानकी (Ayodhya Ram Mandir) पथ की चौड़ाई 30 मीटर और भक्ति पथ की चौड़ाई 14 मीटर होगी। इन पथों के निर्माण कार्य से फायदा ये होगा कि श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों कों आवाजाही में सुविधा होने लगेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/ayodhya-ram-mandir-3-839x559.jpeg)
छत की ढलाई का काम लगभग पूरा
नई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि यहां छत की ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान राम लला जनवरी 2024 में मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। अभी जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us