Ayodhya Ram Mandir: मंदिर निर्माण में राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का होगा इस्तेमाल, 2023 तक श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या में राम मंदिर Ayodhya Ram Mandir का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से होगा और मंदिर परिसर में संग्रहालय, शोध केंद्र, गौशाला और...

Ayodhya Ram Mandir: मंदिर निर्माण में राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का होगा इस्तेमाल, 2023 तक श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर Ayodhya Ram Mandir का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से होगा और मंदिर परिसर में संग्रहालय, शोध केंद्र, गौशाला और एक योगशाला भी होगी। यह जानकारी बृहस्पतिवार को मंदिर न्यास के सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष ध्यान कुबेर टीला और सीता कूप जैसे स्मारकों के संरक्षण एवं विकास पर होगा।

उन्होंने कहा कि पूरे मंदिर परिसर में शून्य कार्बन उत्सर्जन और हरित भवन जैसी विशेषताएं होंगी। श्री रामजन्म भूमि Ayodhya Ram Mandir तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों की पिछले महीने बैठक हुई थी और बैठक के दौरान यह उल्लेख किया गया था कि मंदिर का निर्माण कार्य समय के मुताबिक आगे बढ़ रहा है और इसे 2023 से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘2023 तक श्रद्धालु भगवान Ayodhya Ram Mandir श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।’’ सूत्रों ने कहा कि मंदिर का ढांचा राजस्थान से लाए गए बंसी पहाड़पुर पत्थर और मार्बल से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर के निर्माण में करीब चार लाख पत्थर (बंसी पहाड़पुर) का इस्तेमाल होगा।

मंदिर के निर्माण में स्टील का इस्तेमाल नहीं होगा। मंदिर के परकोटा के लिए जोधपुर पत्थर का Ayodhya Ram Mandir इस्तेमाल करने का निर्णय किया गया है।’’ परकोटा (मंदिर परिसर) के लिए ले-आउट को अंतिम रूप दे दिया गया है और परिसर के बाहर के क्षेत्र में तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, संग्रहालय, लेखागार, शोध केंद्र, ऑडिटोरियम, गौशाला, योगशाला और एक प्रशासनिक भवन होगा।

मंदिर ढांचे के लंबे समय तक टिके रहने को ध्यान में रखकर न्यास इसका निर्माण करा रहा है। Ayodhya Ram Mandir ढांचे का डिजाइन केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के मानकों के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article