MP News: अयोध्या रेलवे स्टेशन तैयार,अवंतिका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाया थ्री डी राम मंदिर मॉडल

MP News: अयोध्या में जितनी भव्यता के साथ राम मंदिर को आकार दिया जा रहा है उतनी ही भव्यता के साथ नवनिर्मित जंक्शन को भी बनाया गया।

MP News: अयोध्या रेलवे स्टेशन तैयार,अवंतिका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाया थ्री डी राम मंदिर मॉडल

MP News: अयोध्या में जितनी भव्यता के साथ राम मंदिर को आकार दिया जा रहा है उतनी ही भव्यता के साथ नवनिर्मित जंक्शन को भी बनाया गया।अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है।

तो वहीँ दूसरी ओर अवंतिका विश्वविद्यालय के छात्रों व फैकेल्टी के साथ मिलकर फैब्रिकेशनलब में थ्री डी प्रिंट तकनीक से अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल बनाया है।

त्रेता युग को प्रदर्शित करेगा स्टेशन

यात्री जब अयोध्या में रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगे तो उन्हे एहसास तक नहीं होगा की वे एक रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं।दरअसल इस स्टेशन को त्रेता युग की आभा को प्रदर्शित करने वाले स्थल के रूप में विकसित किया गया है।

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर गुंबद पर सजा मुकुट, नागर शैली, अयोध्या रेलवे स्टेशन पर त्रेता युग जैसा प्रतीत होगा।

संबंधित ख़बरें:

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में श्रीराम के धनुष-बाण सोने-हीरे जड़ित, देशभर के 4 लाख मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

जिसे देखकर आपको भगवान राम के भव्य मंदिर जैसा एहसास होगा।पीएम मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को करेंगे।

अयोध्या रेलवे स्टेशन आधुनिकता के साथ- साथ त्रेता युग की महिमा दर्शायेगा।इसको लेकर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है।

यहां से उतर कर आप एक किलोमीटर दूर राम मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां पर पैसेंजर और एक्सप्रेस दोनों प्रकार की ट्रेनों का ठहराव हो रहा है।

2 महीने में छात्र-छात्रों ने बनाया मॉडल

अवंतिका विश्वविद्यालय के छात्रों व फैकेल्टी के साथ मिलकर फैब्रिकेशनलब में थ्री डी प्रिंट तकनीक से अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल बनाया है।

विश्वविद्यालय के छात्रों को  राम मंदिर का हु-बहु मॉडल बनाने में 2 महीने लगें हैं।

चंपतराय ने की तारीफ़

राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय जी को उज्जैन अवन्तिका यूनिवर्सिटी के कुलपति नितीन राणे व संचालक श्रीपादावधूत (श्रीपाद कुलकर्णी) ने अयोध्या जाकर भेंट किया है।

इस अवसर पर चंपत राय जी ने कहा कि "विश्वविद्यालय द्वारा भेंट किया जाने वाला यह मॉडल अपने आप में अद्वितीय है और यह जान कर गर्व होता है कि पढ़ने के साथ साथ छात्र इस तरह की अद्भुत प्रतिकृति विश्वविद्यालय की लैब में ही बना रहे हैं" ।

इस मॉडल की उत्तम गुणवत्ता एवं उच्च स्तरीय कलात्मक विवरण देखते ही बनता है"।

इन हस्तियों को भी कर चुकें हैं भेट

इसके पहले भी उज्जैन अवन्तिका यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं और फैकल्टी ने श्री महाकाल लोक का मोमेंटो बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भव्य लोकार्पण के समय में दिया था।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने महाकाल लोक का शुभारंभ किया था।उस अवसर पर अवंतिका विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा निर्मित यह मॉडल मध्य प्रदेश शासन की तरफ से सूबे के मुखिया ने उन्हें भेंट स्वरूप दिया था।

इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भी यह मॉडल भेंट दिया गया जब वे भोपाल दौरे पर थीं।

2022 में भी नंदीद्वार का मॉडल किया था भेंट 

2022 में उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण हुआ, तब इस महाकाल लोक के प्रमुख आकर्षण का केंद्र नंदीद्वार का मॉडल बनाकर सर्वप्रथम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को भेंट किया था।

तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को यह मॉडल इतना भाया कि उन्होंने ऐसा ही एक दूसरा मॉडल बनाने का आग्रह कुलपति नितिन राणे जी से किया।

ये भी पढ़ें:

 Hindi News: जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन की अधिसूचना जारी, राज्य में बदली रिजर्वेशन पॉलिसी

Bharat Rice: आटा और दाल के बाद पेश है भारत राइस, 25 रुपये किलो मिलेगा चावल, आम आदमी की पूरी थाली हुई सस्‍ती

Shivraj News: शिवराज सिंह चौहान ने ने खाली किया सीएम हाउस, जानिए अब किस बंगले में रहेंगे पूर्व सीएम

CG Covid News: छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीज दुर्ग में 4 और रायपुर में 1 कोविड मरीज मिले

Congreess News: भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारत न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस, 6200 किमी के सफर में कहां-कहां से गुजरेगी?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article