Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर, राम की पैड़ी के 56 घाटों पर बिछाए गए 29 लाख दीये

Ayodhya Deepotsav 2025: दीपोत्सव के दौरान सरयू तट पर बनाए गए विशेष मंचों पर रामायण (Ramayana) की जीवंत झलक देखने को मिलेगी।

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर, राम की पैड़ी के 56 घाटों पर बिछाए गए 29 लाख दीये

हाइलाइट्स 

  • राम की पैड़ी के 56 घाटों पर बिछाए गए 29 लाख दीये
  • सरयू तट पर बनेगा भव्य मंच, दिखेगा रामायण का दृश्य
  • सांस्कृतिक झांकियां और लेजर शो देंगे भक्ति का अनुभव

Ayodhya Deepotsav 2025:  रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव 2025 की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सरयू घाट (Saryu Ghat) से लेकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) तक पूरा शहर दीपों और सजावट से निखर उठा है।  राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) के 56 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवक 29 लाख दीप जलाने की तैयारी में जुटे हैं। शनिवार शाम तक इन दीपों को सजाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। रविवार को इन दीपों में तेल और बाती डाले जाएंगे ताकि दीपोत्सव की शाम अयोध्या पूरी तरह स्वर्णिम रोशनी से जगमगा उठे।

— ANI (@ANI) October 18, 2025


सरयू तट पर बनेगा भव्य मंच, दिखेगा रामायण का दृश्य

दीपोत्सव के दौरान सरयू तट पर बनाए गए विशेष मंचों पर रामायण (Ramayana) की जीवंत झलक देखने को मिलेगी। एक ओर राम दरबार (Ram Darbar) की झांकी होगी तो दूसरी ओर रावण द्वारा सीता हरण (Ravana abducting Sita) का दृश्य प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही रामसेतु (Ram Setu) की झांकी भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इस बार की सजावट में परंपरा और आधुनिक तकनीक का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir Mathura: बांकेबिहारी मंदिर का खुला खजाना, बंद दरवाजे से निकली दो संदूक, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल करेंगे महाआरती

इस ऐतिहासिक दीपोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सरयू तट पर 2100 अर्चकों द्वारा आयोजित महाआरती (Maha Aarti) से पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठेगा। लेजर शो (Laser Show), सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (Cultural Performances) और पारंपरिक संगीत (Traditional Music) इस आयोजन को और भी भव्य बनाएंगे।

— ANI (@ANI) October 17, 2025


दीपों से सजेगा हर घाट और गलियारा

अयोध्या के हर घाट, मंदिर और गलियारे को लाखों दीपों से सजाया जा रहा है। शहर की दीवारों पर भगवान राम (Lord Ram) की जीवनगाथा को दर्शाती कलाकृतियां बनाई गई हैं। राम की पैड़ी की जलधारा पर तैरते दीपों की झिलमिलाहट ऐसा दृश्य पेश करेगी जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया हो।

— NewsMobile (@NewsMobileIndia) October 18, 2025


सांस्कृतिक झांकियां और लेजर शो देंगे भक्ति का अनुभव

इस बार दीपोत्सव को नई तकनीक के साथ और भी खास बनाया जा रहा है। रामायण थीम पर तैयार की गई झांकियों में राम वनगमन (Ram Van Gaman), सीता स्वयंवर (Sita Swayamvar) और लंका विजय (Lanka Vijay) जैसे प्रसंग दर्शाए जाएंगे। लेजर शो और संगीत की धुनों पर राम कथा जीवंत हो उठेगी।

Bareilly Road Accident: बरेली में भीषण सड़क हादसा, वैन और बस की टक्कर, 3 की मौत 10 घायल, कटर से वैन काटकर निकाले गए शव

Bareilly Road Accident: बरेली में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बीसलपुर मार्ग (Bisalpur Road) पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। भुता थाना क्षेत्र के मिर्ची ढाबे (Mirchi Dhaba) के पास इको वैन (Eco Van) और बस (Bus) की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article