Ayodhya Deepotsav: 26 लाख 17 हजार दीपों से जगमगाई रामनगरी, लेज़र शो में दिखी रामायण की गाथा, 2128 अर्चकों ने की महाआरती

Ayodhya Deepotsav: लेज़र शो में दिखी रामायण की गाथा, 2128 अर्चकों ने की महाआरती, 26 लाख 17 हजार दीपों से जगमगाई रामनगरी

दिवाली पर सीएम योगी अयोध्या की मलिन बस्ती पहुंचे: बच्चों को दुलारा और कहा, हर घर में एक दीया जरूर जलाएं

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में इस वर्ष 9वां दीपोत्सव ऐतिहासिक बन गया। राम की पैड़ी पर 26 लाख 17 हजार 215 दीपक (Diyas) एक साथ प्रज्वलित कर विश्व-रिकॉर्ड (World Record) बनाया गया। सरयू तट पर 2 128 अर्चकों (Priests) ने महाआरती (Maha Aarti) की और आकाश में 1 100 ड्रोन (Drones) से भगवान राम की जीवनगाथा को प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया और कहा कि यह नया भारत, एक भारत और श्रेष्ठ भारत की पहचान है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025

6 लाख 17 हजार दीपों से जगमगाई राम की पैड़ी 

अयोध्या में रविवार शाम भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन हुआ। इस वर्ष का दीपोत्सव इतिहास रच गया जब 26 लाख 17 हजार 215 दीपक (Diyas) एक साथ जलाए गए। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। दीपों की गिनती ड्रोन तकनीक (Drone Technology) से की गई और इसी के साथ अयोध्या ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया।
26 लाख से अधिक दीपों से जगमगाए राम की पैड़ी के घाट, अयोध्या दीपोत्सव में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; Video में देखिए नजारा

लेज़र शो (Laser Show) में दिखे रामायण के प्रसंग

राम की पैड़ी को दीपों और रंगीन रोशनी से सजाया गया था। वहीं, लेज़र शो (Laser Show) में रामायण (Ramayana) के प्रमुख प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया — श्रीराम का वनवास, सीता हरण, हनुमान लीला और रावण वध जैसे दृश्यों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
3डी प्रोजेक्शन और लेजर लाइट शो से परफॉर्मेंस दी गई।

2128 अर्चकों ने की सरयू तट पर महाआरती (Maha Aarti)

सरयू नदी (Saryu River) के किनारे 2 128 अर्चकों (Priests) ने एक साथ महाआरती की। दीपों की लौ, वेद मंत्रों की गूंज और घंटियों की ध्वनि ने वातावरण को पवित्र बना दिया। यह क्षण श्रद्धा, आस्था और अध्यात्म का संगम था।
Aerial night view of a long riverbank lined with thousands of small lit oil lamps in colorful patterns forming decorations and pathways. Surrounding area includes illuminated buildings temples and streets with vibrant lights in red orange green and purple hues. The scene captures a festive setup with structured lamp arrangements along the water edge and bridges.

सीएम योगी का संबोधन: “अयोध्या नया भारत की पहचान है”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राम मंदिर (Ram Mandir) में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा, आज अयोध्या में आपकी आस्था भव्य राम मंदिर के रूप में स्थापित है। यह नया भारत, एक भारत और श्रेष्ठ भारत की पहचान है। जब भारत एक रहेगा, तभी कोई हमारी आस्था का अपमान नहीं कर सकेगा।”योगी जी ने बताया कि प्रदेश सरकार इस आयोजन को युवाओं की पहचान और श्रद्धा का प्रतीक बनाना चाहती है। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कभी दीपोत्सव से दूरी बनाते थे, वही अब इसे सहन नहीं कर पा रहे हैं।

कुम्हारों और प्रजापति समाज का योगदान

सीएम योगी ने कहा कि 26 लाख दीयों के निर्माण में अयोध्या और आसपास के कुम्हारों (Potters) और प्रजापति समाज (Prajapati Community) का अथक परिश्रम शामिल है। यह दीप केवल मिट्टी के नहीं, बल्कि परिश्रम और विश्वास के प्रतीक हैं।
Image

ड्रोन शो (Drone Show) से जगमगाया आसमान

रात के आकाश में 1 100 ड्रोन (Drones) ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की आकृतियाँ बनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस तकनीकी प्रस्तुति ने धार्मिकता और आधुनिकता का अनोखा संगम पेश किया।
राम की पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग।

Prayagraj Jaguar Road Accident: प्रयारागराज में भीषण सड़क हादसा, जगुआर कार ने 10 को कुचला,ऑन द स्पॉट दो की मौत


Prayagraj Jaguar Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने 10 लोगों को कुचल दिया है। जिसमें 8 लोग घायल है और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। पूरी खबर के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article