Bihar: अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, गाड़ी रुकते ही कूदकर भागने लगे यात्री

Bihar: अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, गाड़ी रुकते ही कूदकर भागने लगे यात्री Bihar: Awadh Assam Express caught fire, passengers started running by jumping as soon as the train stopped

Bihar: अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, गाड़ी रुकते ही कूदकर भागने लगे यात्री

Bihar: अवध असम एक्सप्रेस बुधवार को हादसे का शिकार होते-होते बची। बी-2 एसी कोच अचानक धुएं से भर गयास जिसके चलते यात्री घबरा गए। बोगी में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। यह घटना मुजफ्फरपुर के रामदयालु स्टेशन के पास हुई।

गाड़ी रुकते ही यात्री कूदकर भागने लगे

ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपनी सूझबूझ से रामदयालु स्टेशन के आउटर के पास चेन पुलिंग की। इसके बाद गाड़ी रुकते ही यात्री कूदकर भागने लगे। बता दें कि 15909 अवध असम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही थी। इसी दौरान एसी से धुआं निकलता दिखा।

publive-image

आनन-फानन में ट्रेन को रामदयालु स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ही रोका गया। यह देखने के बाद ट्रेन में बैठे लोग हल्ला करने लगे। चेन पुलिंग करने के बाद यात्रियों ट्रेन से बाहर कूदने लगे। हालांकि थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर लाकर उसकी पूरी जांच की गई। मामले में सीडीओ महेश प्रसाद ने बताया कि ब्रेक फंसने की वजह से यह घटना हुई थी। हालांकि इसे ठीक कर ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article