Aviation News (Delhi-Khajuraho Flight start ) : बुंदेलखंड को बड़ी सौगात! 18 फरवरी से खजुराहो के लिए सीधी फ्लाइट

नई दिल्ली। बुंदेलखंड को एक Aviation News (Delhi-Khajuraho Flight ) बड़ी सौगात मिलने वाली है। दिल्ली और खजुराहो के बीच फिर से सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। बीजेपी प्रदेश और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों के बाद यह सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें ये सेवा 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। दिल्ली खजुराहो हवाई सेवा क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन को नए अवसर मिलेंगे।
दिल्ली-खजुराहो के लिए 18 फरवरी से विमान सेवा की पुनः शुरुआत हो रही है।
इससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन की सुविधा के साथ साथ पर्यटन और व्यवसाय में भी वृद्धि के नए अवसर प्राप्त होंगे। @vdsharmabjp
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 5, 2022
बीजेपी प्रदेश और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है। ऐसा माना जा रहा है इससे इस क्षेत्र को नई सौगात के साथ रोजगार की बढ़ेगा।
0 Comments