Automobile News: होंडा ने लॉन्च की नई बाइक CB300R, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी नई बाइक सीबी300आर बाजार में पेश की है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 2.77 लाख रुपये है। एचएमएसआई ने बुधवार को बयान में कहा कि इस बाइक की बुकिंग आज से ही होंडा के विशिष्ट प्रीमियम बिगविंग और बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
नई सीबी300आर में 286 सीसी का चार वॉल्व का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। इसमें एसिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा भी है। कंपनी ने कहा कि स्लिपर क्लच इंजन पर ब्रेक के दौरान झटकों से बचाता है। एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि अपने खास ‘फीचर्स’ के साथ सीबी300आर ग्राहकों को आकर्षित कर पाएगी।’’
Share This