Automobile News: मात्र डेढ़ लाख में मिल रही Honda Civic, इतने महीने की मिलेगी वारंटी, 16 किमी का देती है माइलेज

Automobile News: मात्र डेढ़ लाख में मिल रही Honda Civic, इतने महीने की मिलेगी वारंटी, 16 किमी का देती है माइलेज Automobile News: Honda Civic is available for only 1.5 lakhs, will get warranty for so many months, gives mileage of 16 km

Automobile News: मात्र डेढ़ लाख में मिल रही Honda Civic, इतने महीने की मिलेगी वारंटी, 16 किमी का देती है माइलेज

नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों (Premium Cars In India) की भरमार है। एक बड़े हिस्से के बीच प्रीमियम कारों की अच्छी मांग है। अगर आप भी सस्ती कार (Cheap Cars) खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल सेकेंड हैंड कारों (Second Hand Cars) का लेन-देन करने वाली कंपनी CARS24 एक अच्छा ऑफर (Good Offer) लेकर आई है। इस ऑफर के तहत प्रीमियम कार मात्र डेढ़ लाख रुपए में मिल रही है। यह प्रीमियर कार है होंडा सिविक (Honda Civic)। इस ऑफर को जानने से पहले होंडा (Honda Cars) की इस कार के फीचर्स को जान लेते हैं।

क्या हैं फीचर्स…
होंडा सिलिक एक प्रीमियम फीचर वाली सेडान (Premium Sedan Car) कार है। इस कार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों का विकल्प मिलता है। इस कार में 1799 सीसी (1799 CC) का इंजन दिया गया है। इस इंजन में 139 बीएचपी का पवर दिया जा रहा है। यह इंजन 174 एनएम (NM Torch) का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मेनुअल (Manual Option) का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इस इंजन में 430 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया जा रहा है। साथ ही इस कार में 47 लीटर का फ्यूल टैंक (Fuel Tank) दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस कार का माइलेज 16.5 से लेकर 26.8 किमी देने का दावा करती है।

यह मिल रहा ऑफर…
सेकेंड हैंड कारों (Second Hand Cars) का लेन-देन करने वाली कंपनी CARS24 ने इस कार को अपनी वेबसाइट (Website) की लिस्ट में शामिल किया है। कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र 1,55,448 रुपये तय की है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह कार जुलाई 2008 के मॉडल की है। यह एक नॉन एक्सिडेंटल कार (Non Accidental Car) है। इस कार की थर्ड ओनरशिप है। यह कार अब तक 88,210 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। इस कार को खरीदने के लिए कंपनी ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी फ्री में दे रही है। साथ ही फ्री आरसी ट्रांसफर (RC TRansfer), और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) भी कंपनी की तरफ से फ्री दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article