Automobile News: खुशखबरी, मात्र इतने रुपये में घर ले जा सकेंगे एक्टिवा! होंडा ने लॉन्च किया शानदार और स्टाइलिश माॅडल

Automobile News: खुशखबरी, मात्र इतने रुपये में घर ले जा सकेंगे एक्टिवा! होंडा ने लॉन्च किया शानदार और स्टाइलिश माॅडल Automobile News: Good news, Activa can be taken home for just Rs. Honda launches luxurious and stylish model

Automobile News: खुशखबरी, मात्र इतने रुपये में घर ले जा सकेंगे एक्टिवा! होंडा ने लॉन्च किया शानदार और स्टाइलिश माॅडल

नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश में एक्टिवा 125 प्रीमियम Honda Activa 125 Premium संस्करण उतारा है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 78,725 रुपये से शुरू होती है। इस मॉडल के दो संस्करणों की कीमत क्रमश: 78,725 रुपये और 82,280 रुपये रखी गई है। एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने बयान में कहा, ‘‘ब्रांड एक्टिवा बदलाव ला रहा है।

एक्टिवा के प्रत्येक नए संस्करण के साथ कंपनी ने उत्पाद गुणवत्ता तथा विश्वसनीयता को लेकर अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि एक्टिवा देश में ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा करता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article