Hero Xoom 160: आज के समय में मार्केट में कई एडवेंचर बाइक हैं अब लोगों को एडवेंचर स्कूटर भी पसंद आने लगे हैं।
ये परफॉर्मेंस के मामले में काफी शानदार होते हैं, और बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं।
Hero Xoom 160: जून में लॉन्च होगा हीरो का स्कूटर, चीते की तरह भागेगा, खराब रोड़ पर नहीं रुकेगा!#heroxoom160 #bikepro #herohonda #automobile
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/LoQfexPpIh pic.twitter.com/RJf0vABPb6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 18, 2024
अगर आपको भी एडवेंचर स्कूटर पसंद है तो आप भी हीरो के अपकमिंग जूम 160 स्कूटर को खरीद सकते हैं।
हीरो का पहला एडवेंचर स्कूटर
भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक नए स्कूटर Xoom 160 तैयार किया है।
यह कंपनी का सबसे पहला एडवेंचर मैक्सी स्कूटर होगा अपकमिंग स्कूटर का डिजाइन एडवेंचर राइड के मुताबिक बनाया गया है।
इससे आपको खराब रास्तों पर भी बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
कैसा है इस नए स्कूटर का डिजाइन
फरवरी 2024 में हुए भारत मोबिलिटी शो में हीरो ने जूम 160 की झलक दिखाई थी।
हीरो के नए स्कूटर की साइड और पिछले हिस्से को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है।
इसलिए ये स्कूटर लुक के मामले में दूसरे स्कूटर्स से काफी अलग नजर आता है।
न्यू स्कूटर के न्यू फीचर्स
हीरो Xoom 160 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कीलेस (Keyless) इग्निशन जैसी खूबियां हैं।
इसके अलावा स्कूटर में काफी स्पेस मिल सकता है और टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक अब्सॉर्बर्स, वाइड ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ 14 इंच व्हील, ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स इस स्कूटर में मिल सकते हैं।
इंजन में दम
Xoom 160 में नए 156cc लिक्विड कूल इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है।
जो इस स्कूटर को काफी दमदार बनाएगा और ये खराब रास्तों पर भी चीते की तरह दौड़ पाएगा।
क्या होगी इसकी कीमत
हीरो के Xoom 160 की असल कीमत तो लॉन्च के बाद सामने आएगी, लेकिन इसकी संभावित कीमत 1 लाख 10 हजार से 1 लाख 20 हजार तक हो सकती है।
यह इस प्राइज रेट में एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें