Advertisment

Electric Vehicle Battery: कितने समय तक साथ देती है इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की बैटरी, जानें कितने समय में बदलना जरुरी

Electric Vehicle Battery: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां गाड़ी के अलावा बैटरी के लिए अलग से वारंटी देती है।

author-image
Aman jain
Electric Vehicle Battery: कितने समय तक साथ देती है इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की बैटरी, जानें कितने समय में बदलना जरुरी

Electric Vehicle Battery: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां गाड़ी के अलावा बैटरी के लिए अलग से वारंटी देती है।

Advertisment

दरअसल इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बैटरी है। इसकी हेल्थ में कमी आने से गाड़ी की रेंज कम हो जाती है।

सिर्फ इतना ही नहीं Battery की देखभाल भी बहुत जरूरी है। आप इसे खराब होने से पहले कुछ संकेत के ऊपर ध्यान देकर इनके ऊपर होने वाले हजारों रुपये खर्च की बचत कर सकते हैं।

We Rode The Ampere Zeal Electric Scooter PluginIndia, 51% OFF

ऐसे करें चेक बैटरी

इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी को आप समय-समय पर चेक कर इसकी लाइफ को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

Advertisment

ये खराब होने से पहले संकेत देती है। शुरुआती समय में इसे चार्ज करने के लिए बहुत कम समय लगता है। धीरे-धीरे इस समय में बढ़ोतरी होती है।

सिर्फ इतना ही नहीं गाड़ी की रेंज में भी कमी आती है। गाड़ी की कम रेंज संकेत है कि अब इसकी बैटरी खराब होने वाली है।

कुछ दूरी पर जाने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल में झटका आना और बंद हो जाना भी एक संकेत है।

Advertisment

इन सारे संकेतों का मतलब है कि आपकी बाइक और स्‍कूटर की बैटरी खराब हो गई है और आपको अब बैटरी बदलने की जरुरत है।

हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि देश में आने वाली तमाम कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक और स्‍कूटरों के साथ बैटरी की अलग-अलग गारंटी और वारंटी दी जाती है।

यह आपको जानना जरुरी है क्‍योंकि इसी की मद्द से आप अपने लिए एक अच्‍छी इलेक्ट्रिक बाइक को चुन सकते हैं।

Advertisment

Birla E-Smart Price, Range, Battery Charging Time, Top Speed, Images

Ola: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला 3 साल/40,000 km की वारंटी देती है।

2 फरवरी 2024 से बुकिंग करने वाले डिलीवरी पाने वाले कस्टमर्स को 8 साल/80,000 km की वारंटी का फायदा मिल रहा है।

TVS: टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 साल/50,000 km की वारंटी के साथ मार्केट में आता है।

आप चाहें तो एक्सटेंडेड वारंटी के साथ इसे 5 साल/70,000 km तक बढ़ा सकते हैं। जोकि अच्‍छा ऑफर भी है।

Bajaj: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी सेम 3 साल/50,000 km की वारंटी मिलती है और इसे आप एक्सटेंडेड वारंटी प्लान भी खरीद सकते हैं, जिसमें ज्यादा वारंटी मिलती है।

Ather: एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल/30,000 km तक की वारंटी दी जाती है।

कस्टमर्स चाहें तो एथर बैटरी प्रोटेक्ट प्लान खरीदकर वारंटी 5 साल/60,000 km तक बढ़ा सकते हैं।

Hero Vida: हीरो विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती है।

आपको ध्यान देना है कि ये 3 साल वारंटी अलग-अलग कंडीशन के लिए गाड़ी कितने किलोमीटर चली, उन शर्तों के साथ आती है।

हीरो में एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा देती है।

Revolt: रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक पर 5 साल/75,000 km की वारंटी दी जाती है। इस वारंटी में भी कुछ शर्तें शामिल हैं।

Ultraviolette: अल्ट्रावायलेट की इलेक्ट्रिक बाइक काफी शानदार बैटरी वारंटी के साथ आती हैं। कंपनी आपको 8 साल/8,00,000 km की बैटरी वारंटी देती है।

जोकि ऊपर की सभी कंपनियों से काफी ज्‍यादा है।

आपको यह ध्‍यान रखना है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी पैक ही सबसे महंगा होता है। महंगा होने के साथ ही यह गाड़ी का सबसे जरुरी पार्ट भी होता है इसलिए ईवी खरीदते समय वारंटी पर जरूर ध्यान दें। इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी के बारे में भी पता करना बेहतर होता है। कुछ पैसे बचाने के चक्‍कर में आप सस्‍ती गाड़ी और कम वारंटी वाली के चक्‍कर में न पड़ें यह आपके लिए सही नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- TVS iQube: TVS लाया बड़ी बैटरी के साथ 150km चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 95 हजार के अंदर आएगा शानदार स्‍कूटर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें