वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर: घर से निकलने से पहले चेक कर लें बीमा, प्रदूषण और फिटनेस सर्टिफिकेट, नहीं तो कटेगा हजारों का ऑटोमैटिक ई-चालान

Automatic eChallan News: भारत के सभी वाहन मालिकों या हाईवे पर वाहन चलाने वाले सभी लोगों के लिए एक बहुत जरूरी खबर सामने आई है।

Automatic eChallan News

Automatic eChallan News

Automatic eChallan News: भारत के सभी वाहन मालिकों या हाईवे पर वाहन चलाने वाले सभी लोगों के लिए एक बहुत जरूरी खबर सामने आई है। भारत के बिहार राज्‍य के सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा पर अब ई-डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से कार और वहानों का ऑटोमैटिक ई-चालान कटने लगा है।

आपको बता दें कि इसके कई मामले सामने भी आ चुके हैं। अगर आप किसी भी टोल प्‍लाजा से गुजरते हैं तो टोल प्लाजा पार करते आपके मोबाईल नबंर पर ई चालान का मैसेज आ जाता है। आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल में देते हैं।

वाहन का कटेगा ऑटोमैटिक ई-चालान

अगर आपके भी वाहन का बीमा, प्रदूषण और फिटनेस फेल या खत्‍म हो गई है। इस स्थिति में आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपके वाहन का ऑटोमैटिक ई-चालान कट जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बीते 3 दिन में कई ऐसे मामले सामने आए हैं। सीतामढ़ी जिले के एक टोल प्‍लाजा को फिलहाल अभी इस सिस्‍टम से जोड़ा गया है। इस सिस्‍टम को ई-डिटेक्शन प्रणाली कहा जा रहा है।

ऐसे मिलेगा आपका पूरा डेटा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आपका ये चालान एक दिन में किसी टोल प्लाजा पर एक ही बार काटा जाएगा। आपके काटे गए चालान की पूरी जानकारी आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगी यहां आप इसकी पूरी डिटेल देख पाएंगे।

ई-डिटेक्शन सिस्टम के माध्‍यम से ई-चालान होने के बाद टैक्स एवं अन्य डिफॉल्टर वाहनों की संख्या में कमी आ सकती है। इसके पूरी तरह से आ जाने के बाद मोटर वाहन अधिनियम का पालन नहीं करने वाले वाहनों की पहचान आसानी से हो जाएगी।

publive-image

इसी के साथ ऐसे वाहनो पर आसानी से जुर्माना लगाया जाएगा और वसूला भी जाएगा। इस सिस्‍टम से बिना परमिट चलने वाली बसों पर भी लगाम लगेगी। नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन जब फास्टैग के संपर्क में आएंगे, तो तस्वीर सहित वाहन से संबंधित पूरा डेटा ई-डिटेक्शन सॉफ्टवेयर में आ जाएगा।

डाटा का मिलान एनआईसी (NIC) के वाहन पोर्टल पर पहले से उपलब्ध डाटा से कराया जाएगा। अगर सब सही हुआ और आपका डाटा सही मिला तो ही आप इस चालन से बच सकते हैं। यदि आपके डॉक्यूमेंट्स में कमी मिली तो आपका ई-चालन कट ऑटोमैटिक ही कट जाएगा।

हजारों में होगी चालन का जुर्माना

सीतामढ़ी जिले के रहने वाले लोगों की मानें तो वह मुजफ्फरपुर से आई 10 कारों से अपने घर लौट रहे थे। घर पहुंचने के कुछ देर बाद जब मोबाइल उठाया तो देखा कि उनके मोबाइल पर परिवहन विभाग के द्वारा 12500 रुपए का ई-चालान कट गया है। कई और लोगों की मानें तो उनपर भी हजारों रुपए का चालन लग चुका है।

चालन से कैसे बचें

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका ये चालन न लगें और आपके अकाउंट से ऑटोमैटिक पैसे न कटें तो इसके लिए आपको अपने वाहन के सभी जरूरी और कॉमन डॉक्‍यूमेंट्स को समय पर ही बनवाना पड़ेगा। अगर हाईवे के नियम के अनुसार आपके सभी डॉक्‍यूमेंट्स होंगे तो आपका एक रुपए भी चालन नहीं लगेगा।

केंद्रीय मंत्री की कारों का कटा चालान

आपको बता दें कि टोल-प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम की व्यवस्था के चालू हो चुकी है। इसके द्वारा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की कारों का चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के चालान करने से प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है।

publive-image

पहले सांसद और विधायकों को टोल टैक्स से छूट दी जाती है, लेकिन अब ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू होने के बाद बाकी डॉक्‍यूमेंट्स सही नहीं होने पर चालान कट जाएगा। हालांकि अभी चिराग पासवान के काफिल की किस गाड़ी का चालान कटा है। ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है। गाड़ी नंबर क्लियर होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन-सा पेपर अपडेट नहीं होने की वजह से ई-फाइन लगा है।

ऑनलाइन जमा होंगे ई-चालान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि टोल प्‍लाजा के द्वारा भेजे गए चालान के साथ एक लिंक आएगी। इस लिंक की मदद से आप इस चालन को जमा कर सकते हैं। इसे आप इंटरनेट बैंकिंग, UPI और कार्ड के जरिए भी जमस का पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Paneer Manchurian Recipe: हल्के मीठे, नमकीन और तीखे सॉस के स्वाद के साथ बनाएं पनीर मंचूरियन, ऐसे करें तैयार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article