/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Monsoon-Car-Driving-Tips.webp)
Monsoon Car Driving Tips: इस समय देश के हर इलाकों में बारिश का समय चल रहा है। देश में जगह-जगह मानसून आ चुका है।
ऐसे में आपको कार चलाने में परेशानी होती है। बारिश से सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे सड़क को आप साफ तौर से नहीं देख पाते हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1808812017681056217
ऐसे समय में अगर आप बारिश के पानी में फंस जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे टिप्स को याद रखना है।
यदि आप इन बताए जा रहे टिप्स को याद रखते हैं तो आप बारिश के पानी में फंसने के बाद भी सही सलामत अपने घर लौट सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Car-Driving-Tips-in-Rain-859x540.webp)
ऐसा बिल्कुल भी न करें
आपको बारिश के दौरान पानी भरी सड़कों पर नहीं जाना चाहिए। अगर आपको किसी बेहद जरूरी काम से ऐसी सड़क से निकलना पड़ जाए तो कार को रोके बिना एक नॉर्मल रफ्तार से आगे बढ़ाते रहें
ऐसे समय में आप एक दम से एक्सेलेरेटर देने और ब्रेक लगाने से बचें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Safety-Tips-for-Driving-in-Rain-859x540.webp)
बार-बार न करें स्टार्ट
कई बार ऐसा देखा जाता है कि बरसात के मौसम में या पानी भरी सड़क पर कार चलाने के कारण पानी एग्जॉस्ट पाइप या इंजन तक चला जाता है।
जिससे आपकी कार बंद हो जाती है और आप कार को चालू करने के लिए बार-बार स्टार्ट करते हैं आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से कार का इंजन खराब हो सकता है।
कार अगर कहीं फंस जाए और आपसे न निकले तो टोइंग वाहन की मदद लेकर इसे बहार निकाल लेना चाहिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Driving-In-Rainy-Season-859x540.webp)
कार से बाहर निकले
ऐसा कई बार देखा जाता है जब कार गहरे पानी फंस जाती है तो कार में ऑक्सिजन की कमी होने लगती है।
जिससे आपको घबराहट होने लगती है और आपकी हालात खराब होने लगती है इसलिए कार के पानी में फंसते ही आपको कार से बाहर निकल जाना चाहिए। ये आपके लिए अच्छा रहेगा।
कार की खिड़की से निकले बाहर
अगर आपकी कार ऐसी किसी जगह फंस जाती है जहां ज्यादा पानी भरा हो। ऐसी स्थिती में आपको दरवाजे खोलना बेहद मुश्किल रहेगा।
इस टाइम आप कार में रखी किसी मजबूत वस्तु से कांच को तोड़कर बाहर आएं। इसके बाद गाड़ी को किसी की सहायता से बाहर निकालें और दोबारा चलाने से पहले सर्विस जरूर कराएं, क्योंकि कार में पानी जाने से शार्ट सर्किट हो सकता है।
बारिश में ऐसे करें कार की सेफ्टी
बारिश के मौसम में कहीं जाने से पहले उस जगह की पूरी जानकारी नेट के माध्यम से ले लें। जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
भारी ट्रैफिक वाली जगह की जांच पहले ही मेप के द्वारा कर लें।
बारिश के मौसम में पेड़ों के नीचे पार्किंग नहीं करें।
लंबी दूरी की किसी भी चीज को स्पष्ट देखने के लिए अपनी कार की विंडस्क्रीन पर रेन रेपेलेंट लगाएं।
सड़क पर भरे पानी से गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है इसलिए गहरे पानी में जाने से बचें
इंजन में पानी के छींटे न पड़ें इससे बचने के लिए गाड़ी को रफ्तार में न चलाएं।
कभी इमरजेंसी में यदि आप पानी में गाड़ी चलाते हैं तो चलाने के बाद कार की पूरी जांच अच्छे से करें।
यह भी पढ़ें- Google AI Tool: Google ने बताई Made by Google Event की डेट: Pixel 9 हो सकता है लॉन्च, AI Tool पर कंपनी का होगा जोर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें