Auto Sweep Facility: अगर आपका किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है और आप उस पर एफडी के बराबर ब्याज लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां अब बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक स्कीम की फैसिलिटी दी गई है। जिसमें आप अपने सेविंग अकाउंट पर कई गुना ब्याज ले सकते हैं।
सेविंग और एफडी के अकाउंट में कितना ब्याज
आपको बता दें सभी बैंक अपनी-अपनी स्कीम के अनुसार एफडी पर ब्याज देते हैं। सामान्य रूप से सभी बैंक 2.5% से 4% तक का ब्याज देते हैं। लेकिन जब इसे आप सेविंग्स अकाउंट में ये खास फैसिलिटी को जुड़वा लेते हैं तो इससे तो आपको रकम पर एफडी वाला ब्याज मिलने लगता है। इसके लिए आपको ये सर्विस इनेबल करानी होती है।
ऐसे मिलेगा लाभ
आपको बता दें यहां हम बात कर रहे हैं ऑटो-स्वीप फैसिलिटी। बैंक द्वारा ये ये एक ऑटोमेटेड फीचर दिया जाता है। जिसमें आप बिना एफडी खुलवाए एफडी वाला ब्याज ले सकते हैं। इसमें सेविंग अकाउंट के लिए एक लिमिट तय कर दी जाती है। इस तय लिमिट से अधिक अमाउंट होने पर अकाउंट की राशि अपने आप एफडी में बदल जाती है।
अगर आप भी बैंक में ऑटो-स्वीप फैसिलिटी का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले तो आपका सेविंग अकाउंट होना चाहिए। इसमें आप बैंक के तय अनुसार मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं। इसमें जब तय सीमा से अधिक अमाउंट होता है तो इसे ऑटो-स्वीप फैसिलिटी एक्टिव कराने पर वह अमाअंट अपने आप एफडी में ट्रांसफर हो जाता है। इसके बाद आपके सेविंग अकाउंट पर सेविंग अकाउंट का ब्याज मिलता है। इसके अलावा जब जो अमाउंट एफडी में ट्रांसफर होता है उस पर एफडी का ब्याज मिलता है।
ऑटो स्वीप सुविधा लेने की स्टेप वाय स्टेप प्रोसेस
बैंकों में ऑटो स्वीप सुविधा को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपके पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए। हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई की ऑटो स्वीप के स्टेप्स के बारे में।
1 स्टेप:
सबसे पहले आपको एसबीआई के आधिकारिक ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर जाना होगा।
यहां जाकर आप इंटरनेट बैंकिंग डिटेल में यूजर नेम, पासवर्ड डालें।
यहां कैप्चा कोड और वन टाइम पासवर्ड (OTP) डालें।
इसके बाद यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
2 स्टेप:
यहां एक बार रीडायरेक्ट होने के बाद, स्क्रीन के उपर दिए गए ‘जमा और निवेश’ विकल्प पर जाकर क्लिक करें।
यहां जाकर आप ‘जमा’ विकल्प को चुनें।
3 स्टेप:
यहां आपको स्क्री पर दिए गए ‘ऑटो स्वीप सुविधा’ विकल्प को सिलेक्ट करना है।
4 स्टेप:
इसके बाद आपको स्क्रीन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
यहां आपको अकाउंट नंबर, एड्रेस सहित बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होगी।
इसके बाद ‘जारी रखें’ वाले बटन पर क्लिक करें।
5 स्टेप:
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हाई सिक्योरिटी पासवर्ड भेजा जाएगा।
इसके बाद बताए गए बॉक्स में पासवर्ड भरें।
इसके बाद सब्मिट वाले बटन पर क्लिक करें।
6 स्टेप:
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक इंटरफ़ेस शो होगा।
यहां दिख रही आपको स्वीप सर्कल (मासिक या साप्ताहिक), आरंभ तिथि, सीमा राशि और परिणामी शेष राशि सहित ऑटो स्वीप विवरण दर्ज करना होगा।
यहां सबसे ध्यान रखने वाली बात ये है कि जब बचत खाते में धनराशि सीमा तक पहुँच जाती है, तो ऑटो स्वीप सुविधा काम करना शुरू कर देती है। इसमें परिणामी राशि वह राशि होती है जो बचत खाते में बनी रहती है।
कैसे चालू होगी ‘ऑटो स्वीप सुविधा’
बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए अलग-अलग माध्यम देती है। आज हम आपको SBI के ग्राहकों के लिए यह फैसिलिटी चालू कराने का तरीका शेयर कर रहे हैं। अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं तो इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए चालू कर सकते हैं।
सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर जाना होगा।
इसके बाद आप ड्रॉप डाउन मेनू में ‘More’ ऑप्शन पर क्लिक करके ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज पर जाकर क्लिक करें।
आपको ये फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट यानी रखी जाने वाली राशि फिक्स करें। यहां पर आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा। यानी आप कितने दिन के लिए एफडी वाला अमाउंट रखना चाहते हैं।
इसके बाद यहां दिए गए OK बटन पर क्लिक करने के बाद सबमिट कर दें। इसके बाद यहां आपको दिया गया OTP डालना होगा।
ओटीपी के अलावा ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा।
इसके बाद आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज़ में इस सर्विस को इनेबल कर देगा।
मोबाइल से कैसे YONO ऐप पर यह फीचर होगा इनेबल
इसके लिए सबसे पहले मोबाइल ऐप पर जाएं।
मेनू से e-fixed deposit का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का विकल्प चुनकर इसमें अकाउंट में फीचर इनेबल कराना हो, उसे सेलेक्ट करें।
इसके बाद इसे सबमिट करें। इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड के लिए कहा जाएगां
बैंक की तरफ से प्रोसेस पूरा होने पर आपके अकाउंट में इस फीचर को इनेबल कर दिया जाएगा।