Royal Enfield: मौसम भारत में हर मौसम में यहां के व्यक्तियों को घूमना बहुत पसंद होता है। वह सिर्फ घूमने जाने का मौका तलाशते रहते हैं।
लोगों के घूमने की सबसे अच्छी जगह पहाड़ों को माना जाता है। भारत के लोगों की लद्दाख घूमने की मनपसंद जगह है। टूरिस्ट यहां एक बार जरुर घूमना चाहते हैं
लद्दाख में हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं और हजारों लोग यहां बाइक चलाकर आते हैं। ऐसे में रॉयल एनफील्ड पहला Green Pit Stop खोला है।
ग्रीन पिट स्टॉप एक ऐसी जगह होती है, जहां लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में बाइक राइड करने आए लोगों को आराम करने का टाइम मिल जाता है और लोग इधर रुककर खाना-पीना खा सकते हैं और मौसम का मजा ले सकते हैं।
लद्दाख में खुला पहला ग्रीन पिट स्टॉप
टूरिस्ट और घूमने आए लोगों को कुछ देर आराम देने के लिए भारत की बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने लद्दाख में अपना पहला ग्रीन पिट स्टॉप खोला है।
इस ग्रीन पिट स्टॉप (Green Pit Stop) पर टूरिस्ट रुककर आराम कर सकते हैं साथ ही कुछ खाने-पीने की चीजें ले सकते हैं।
इसके साथ ही टूरिस्टों को यहां उनके राइडिंग रूट्स के बारे में भी डीटेल में जानकारी मिल सकती है।
Green Pit Stop पर मिलेगी तमाम जानकारी
इन Green Pit Stop की मदद से टूरिस्टों को उस जगह की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है।
हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां की संस्कृति के बारे में जानना सबसे जरुरी होता है यह हमें एक नया एहसास भी देती है।
इसके साथ ही लद्दाख में टूरिस्ट कहां-कहां रुक सकते हैं यहां इसके बारे में भी जानकारी मिलती है।
Royal Enfield खोलेगा और भी Green Pit Stop
Royal Enfield ने अपना पहला पिट स्टॉप कैंप खारू (Camp Kharu) में खोला है। Royal Enfield कंपनी आने वाले समय में लद्दाख में और भी पिट स्टॉप खोलने की तैयारी में है।
ये पिट स्टॉप पैंगोंग (Pangong), त्सो मोरीरी (Tso Moriri) और हानले (Hanle) में खोले जाने की संभावना है। जिससे टूरिस्टों को आराम के साथ-साथ जानकारी भी दी जाए।
भारत में है Royal Enfield का जबरदस्त क्रेज
Royal Enfield की बाइक्स को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा सकता है। भारत मे हर कोई व्यक्ति एक न एक बार इस बाइक को चलाना चाहता है और साथ इस बाइक से पहाड़ों में घूम कर आना चाहता है।
Royal Enfield के कई मॉडल्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। Royal Enfield की लिस्ट में शॉटगन 650 (Shotgun 650), स्क्रैम 411 (Scram 411), हंटर 350 (Hunter 350), बुलेट 350 (Bullet 350), क्लासिक 350 (Classic 350) जैसे कई मॉडल्स के नाम शामिल हैं। लोग इन्हें बेहद पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield New Bikes: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगा अपनी 5 शानदार बाइक, जानें इंजन से लेकर लुक में क्या है खास