Xiaomi SU7 Launched: स्मार्टफोन फोन बनाने के लिए फेमस और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
चीनी Xiaomi कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार अपनी ही मार्केट में लॉन्च की है। कंपनी ने पिछले साल 2023 में इस कार से पर्दा उठाया था और कार के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी दी थी।
28 मार्च को हुए एक इवेंट में Xiaomi ने कार की कीमत का खुलासा कर दिया था। Xiaomi की ये पहली खास कार सिर्फ 10 सेकंड में 0-200 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 810 किमी की लंबी रेंज देती है।
स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7: सिंगल चार्ज में 810km की है रेंज, लुक देख उड़ जाएंगे होश#Xiaomi #ElectricCar #XiaomiCar
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/74Dd0BOoHY pic.twitter.com/ebiKnTAd6b
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 21, 2024
कार में आएंगे 3 कलर
कंपनी ने दो कार SU7 और SU7 Max को ग्लोबल स्तर पर अनवील किया है। इसी के साथ कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को अनवील किया है यानी इस न्यू कार में आपको 3 कलर देखने को मिलते हैं। कार का नाम SU7 है इसमें SU का फुलफॉर्म Speed Ultra होता है। ये नई कार आपको अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी।
कार में यूज हुई CTB टेक्नोलॉजी
Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 MM लंबी, 1963 MM चौड़ी और 1455 MM ऊंची है।
इस कार के व्हीलबेस 3000 MM रखा गया है। कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को लॉन्च किया है।
आपको कार में एक 73.6 kwh का बैटरी पैक मिला है और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी पैक मिलता है।
इस कार में कंपनी ने अपनी CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
अगर आप कार का टॉप वेरिएंट की रेंज की बात करें तो ये नई कार आपको 800 km की रेंज देने का दावा करती है।
क्या होगी कार की टॉप स्पीड
अगर आप कार की टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है।
कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखाई दे रहा है। कंपनी का कहना है कि वह साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज का दावा कर सकता है।
क्या है इस कार की कीमत
इस कार को 2,15,900 युआन यानी करीब 25 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
यानी कि मात्र 25 लाख रुपए में आपको 810 किमी की रेंज वाली कार मिल रही है।
कंपनी का कहना है कि इस कीमत में कार ग्राहकों के लिए शानदार कार है।
यह भी पढ़ें- Bhopal News: 30 साल का हो गया नीम का पेड़, 21 जून को मनाया हैप्पी बर्थडे, बच्चों जैसी होती है पेड़ की परवरिश