Maruti Suzuki Brezza: देश के SUV सेगमेंट में मारुति ब्रेजा बहुत ही पॉपुलर हो चुकी है। कंपनी हर महीने इसकी औसतन 14,000 से ज्यादा यूनिट बेच रही है।
मार्च में इसकी 14,614 यूनिट बिकी थीं। इस महीने कंपनी ब्रेजा पर शानदार डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। वैसे, तो कंपनी अपने ज्यादातर मॉडल पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर दे ही है। हालांकि, इस SUV पर कंपनी सिर्फ एक्सचेंज बोनस ही दे रही है।
इस कार के VXi, ZXi और ZXi+ पेट्रोल ट्रिम पर ग्राहकों को 10,000 का एक्सचेंज बोनस देगी। ये ऑफर 31 मई तक वैलिड रहेगा। इस बीच आप शोरूम जाकर अपने लिए एक कार बुक करा सकते हैं।
Maruti Suzuki Brezza: मारुति दे रही SUV के इन नए वैरिएंट पर अच्छा डिस्काउंट, शोरूम जाकर अभी बुक करें अपनी ब्रेजाhttps://t.co/6IDrldLnkY#marutisuzuki #brezza #SUV #Discounts pic.twitter.com/6RZOz5rmJZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 5, 2024
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Suzuki ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है।
न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।
360 डिग्री हाईटेक कैमरा
Suzuki ब्रेजा में 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है।
यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।
वायरलेस चार्जिंग डॉक
Suzuki ब्रेजा में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे।
ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।
Disclaimer: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म की मदद से बताया है। आपके डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी मिल सकता है। कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।