Maruti Suzuki eVX: भारत के हजारों परिवारों में Maruti Suzuki की कारें काफी पसंद की जाती है। Maruti Suzuki की कारे लोगों के बजट में फिट हो जाती है और इनका मेंटेनेश भी कम होता है।
हर 4 में से 1 परिवार के पास आपको Maruti Suzuki की कार देखने को मिल जाती है। अब मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है।
भारत में Maruti Suzuki जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार: टेस्टिंग के दौरान सामने आया लुक, खास है कार की रेंज@Maruti_Corp #MarutiSuzukieVX #newcarlaunch #electriccar #launch
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/cjSXAeQPf2 pic.twitter.com/2XVRUuD221
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 23, 2024
कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल, ईवीएक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। इसके बाद से लोग इस कार का इंतजार कर रहे हैं।
Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 2025 में लॉन्च करने वाली है। अभी हाल ही में भारत में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान ईवीएक्स कार को देखा गया है।
Maruti Suzuki eVX का कैसा है डिजाइन
Suzuki eVX के डिजाइन की बात की जाए तो कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना से अलग होगी। इस नई कार में पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई को कवर करने वाले हॉरीजोंटल LED लाइट बार मिलने वाले हैं।
इसमें एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस मिलता है। इन सारी लाइट से कार का लुक शानदार हो जाता है।
अगर आप कार के एक्सटीरियर की बात करें इसमें एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कॉवयर-ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैडिंग मिलती है।
Suzuki eVX 17-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे। मीडिया रिर्पोट की मानें तो इलेक्ट्रिक कार की लंबाई लगभग 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm देखने को मिल सकती है।
कार में होगी 550 किमी की रेंज
Maruti Suzuki eVX में पॉवर देने के लिए लगभग 60 kWh का बैटरी पैक दिए जाने की संभावना है। अगर कार में ये बैटरी पैक दिया जाता है तो कार की रेंज लगभग 550 किमी होगी।
कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 550 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी।
eVX का किन कारों से होगा मुकाबला
eVX का मुकाबला आने वाली महिंद्रा XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ सेल्टोस ईवी जैसे मॉडल से हो सकता है।
भारतीय बाजार में कार लॉन्च होने के बाद इस कार की सारी जानकारी आ जाएगी। इस नई कार को आप 2025 में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Oppo ने भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया धांसू फोन, जानें स्पेसिफिकेशन