Hero Motocorp Price Hike: हीरो कंपनी आने वाली 1 जुलाई से अपनी बाइक्स और स्कूटर के दाम बढ़ाने जा रही है।
अगले महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है।
1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी आपकी पसंदीदा गाड़ी: आज ही बुक करें अपनी बाइक, इंतजार करना पड़ेगा महंगा, इतने बढ़ेंगे दाम@HeroMotoCorp #hero #newbike #bikelaunch #increaseprice #twowheelers
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/fDCrj1pHqu pic.twitter.com/NQ0AqUr7xU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 27, 2024
24 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है।
क्यों महंगी हो रही हीरो की बाइक्स और स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प ने जानकारी दी है कि कंपनी 1 जुलाई से 2024 से अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।
कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल चुनिंदा बाइक्स और स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइज को 1 जुलाई 2024 से बढ़ाने वाली है।
मीडिया रिर्पोट की मानें तो ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी हो रही है और अब कंपनी इसका भार ग्राहकों पर डालने की तैयारी में है।
कितनी महंगी होगी हीरो की बाइक्स
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जानकारी दी गई है कि 1 जुलाई 2024 से चुनिंदा बाइक्स और स्कूटर वाहनों की प्राइज में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जानी है।
कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि हर मॉडल और वेरिएंट पर एक समान कीमतों को नहीं बढ़ाया जा रहा है।
अलग-अलग मॉडल के हिसाब से प्राइज में इजाफा किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 3 जून 2023 को स्कूटर और बाइक के कुछ मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5% तक बढ़ाई थी।
अभी बुक कर दें अपने लिए बाइक
अगर आप हीरो की बाइक्स या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अभी आपके पास कुछ दिन बचे हुए हैं अभी आप अपने लिए नई बाइक्स और स्कूटर को बुक करा सकते हैं और खरीद सकते हैं।
अभी आपको पुरानी कीमत में ही बाइक्स और स्कूटर मिलने वाले हैं।
कंपनी के शेयरों ने दिया है अच्छा रिटर्न
हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों ने पिछले एक महीने में 7.85%, 6 महीने में 35.71% और एक साल में 93.60% का रिटर्न दिया है।
कंपनी ने शेयर ने केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 34.03% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर मार्केट में काफी पॉपुलर भी है। हर कोई इन शेयरों पर विश्वास भी करता है।
यह भी पढ़ें- भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार का खत्म हुआ सफर: महीनों से नहीं मिला कंपनी को एक भी ग्राहक, 2 लाख रुपये घटाया था दाम