Auto Expo 2023 : एमजी हेक्टर की इस एसयूवी ने मचाया तहलका ! जानिए खासियत और कीमत

Auto Expo 2023 : एमजी हेक्टर की इस एसयूवी ने मचाया तहलका ! जानिए खासियत और कीमत Auto Expo 2023: This SUV of MG Hector created panic! Know the specialty and price sm

Auto Expo 2023 : एमजी हेक्टर की इस एसयूवी ने मचाया तहलका ! जानिए खासियत और कीमत

ग्रेटर नोएडा। एमजी मोटर इंडिया की नेक्स्ट जनरेशन की हेक्टर की शोरूम कीमत का ऐलान कंपनी ने कर दी है इसकी कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह एसयूवी पांच, छह और सात सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी। हेक्टर अब पांच संस्करण- स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है। हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था।

publive-image

नेक्स्ट जनरेशन की हेक्टर छह एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं से लैस है। कंपनी ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में अपने पोर्टफोलियो से उत्पादन के लिए तैयार 14 वाहनों की एक श्रृंखला का अनावरण किया। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, ''यहां प्रदर्शित हमारे ईवी और एनईवी रेंज के उत्पादों के जरिए हम भारत में हरित और टिकाऊ वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एमजी की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाते हैं।'' उन्होंने कहा कि इन वाहनों की पेशकश उपभोक्ता अनुसंधान और बाजार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article