Auto Expo 2023: 13 से 18 जनवरी के बीच होने वाला है सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो ! एक छत के नीचे मिलेगी आपको अपने मनपसंद कंपनी की कार

तीन सालों बाद भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो का आयोजन 13 से 18 जनवरी के बीच होने जा रही है जहां पर यह एक्सपो का आयोजन  ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में होगी।

Auto Expo 2023: 13 से 18 जनवरी के बीच होने वाला है सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो ! एक छत के नीचे मिलेगी आपको अपने मनपसंद कंपनी की कार

Auto Expo 2023 India: ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए एक खास खबर सामने आ रही है जहां पर तीन सालों बाद भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो का आयोजन 13 से 18 जनवरी के बीच होने जा रही है जहां पर यह एक्सपो का आयोजन  ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में होगी। जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर की मारुति सुजुकी, टोयोटा, टाटा मोटर्स, एमजी, किआ, हुंडई मोटर इंडिया और बीवाईडी जैसी बड़ी नामी कंपनियां आने वाली है।

जानिए कहां देखने मिलेगी किस कंपनी की कार

आपको बताते चलें कि, सेंटर में यह कारें किस हॉल में देखने को मिलेगी इसकी लिस्ट दी जा रही है -

  • हुंडई मोटर इस मोटर शो में एक्सपो सेंटर के हॉल नंबर 3 में मौजूद होगी.
  • बीनेली-कीवे, अल्ट्रावायोलेट और वॉर्ड विजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी जैसी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां आपको हॉल नंबर 4 में देखने को मिलेंगी.
  • बीवाईडी और मेटा ने अपने लिए हॉल नंबर 5 को आरक्षित कराया है.
  • टॉक मोटर के वाहन आपको हॉल नंबर 6 में देखने को मिलेंगे.
  • किआ मोटर्स हॉल नंबर 7 में अपने वाहनों के साथ मौजूद होगी.
  • मोटोवॉल्ट मोबिलिटी, मैटर मोटरवर्क्स, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और एमटीए ई-मोबिलिटी के वाहन आपको हॉल नंबर 8 में देखने को मिलेंगे.
  • मारुति सुजुकी अपनी कई नई कारों के साथ हॉल नंबर 9 में मौजूद होगी.
  • टोयोटा और लेक्सस ने अपने लिए हॉल नंबर 10 को बुक किया है.
  • ग्रीव्स कॉटन, ओमेगा शैकी, हेक्सल मोटर्स, जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और वीईसीवी के वाहन आपको हॉल नंबर 11 में देखने को मिलेंगे.
  • जेबीएम, अशोक लीलेंड, अतुल ऑटो, सन मोबिलिटी और एसएमएल-इसुजु अपने वाहनों के साथ हॉल नंबर 12 में मौजूद रहेंगी.
  • टाटा मोटर्स अपनी कारों के साथ हॉल नंबर 14 में होगी.
  • एमजी मोटर इंडिया और कमिंस इस शो में हाल नंबर 15 में होंगे.

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/CgFza_Aae7azoPC5.mp4"][/video]

कोरोना काल में नहीं हो सका आयोजन

आपको बताते चलें कि, कोरोनाकाल के दौरान इस ऑटो एक्सपो का आयोजन नहीं हो सका जिसके बाद अब आयोजन हो रहा है जहां पर 11 जनवरी से 18 जनवरी के बीच तक होने वाला है. 11 और 12 को यह शो मीडिया और बिजनेस क्लास के लिए रिजर्व रहेगा तो वहीं पर अन्य दिनों में आम लोग ऑटो एक्सपो 2023 में जा सकते हैं।

.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article