/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/iiu9uith.jpg)
Auto driver dance: आज के दौर में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग की वजह से आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है। सोशल मीडिया इनफ्लूआंसर इंटरटेन करने के अनोखे तरीकों से दर्शकों का प्यार ले जाते है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की फेमस बॉलीवुड सॉन्ग दिलबर-दिलबर पर डांस करती दिख रही है, लेकिन उसके साथ डांस कर रहे एक और शख्स की चर्चा कही ज्यादा है।
बता दें कि वायरल वीडियो में एक लड़की अलका याग्निक की दिलबर-दिलबर गानें पर डांस कर रही है। आप सोच रहे होंगे इसमें बड़ी बात क्या है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में डांस कर रही लड़की की बजाय उसके साथ डांस कर रहा एक ऑटो ड्राइवर के स्टेप्स देख लोग हैरान से है और वीडियो का आनंद ले रहे है।
डांस कर रही लड़की स्टेप्स की नकल कर ऑटो ड्राइवर नाचने की कोशिश कर रहा है। उसके दयनीय डांस ने शो को चुरा लिया और दुर्भाग्य से, लड़की की हरकतों पर किसी का ध्यान नहीं गई। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, "अच्छा है आज कल लोगों को सड़क किनारे कंपनी मिल जाती है।" देखें वीडियो...
https://twitter.com/Chilled_Yogi/status/1577863202028670976?s=20&t=MuMZj9zq040J11CGeGUyNg
वायरल वीडियो देख एक ट्विटर यूजर ने लिखा- "बास यू कॉन्फिडेंस चाहिए।" वहीं एकअन्य ने लिखा कि बैकग्राउंड में लड़के के मूव्स बेहतर हैं। बता दें कि वायरल वीडियो को अब तक 280k से ज्यादा बार देखा गया है। वहीं वीडियो में इस्तेमाल किए गए गानें कि बात करें तो यह फिल्म 'सिर्फ तुम' से है, जिसे अलका याग्निक ने गाया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us