Hyundai Kona SUV: हुंडई इंडिया ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक Kona SUV कार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है।
जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने इस मॉडल को पूरी तरह से भारत में बंद करने वाली है।
भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार का खत्म हुआ सफर: महीनों से नहीं मिला कंपनी को एक भी ग्राहक, 2 लाख रुपये घटाया था दाम#ElectricCar #ElectricVehicle #Hyundai
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/r7LQpROPXV pic.twitter.com/zZvx49Ol2r
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 27, 2024
कोना-इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV है। जिसकी आख़िरी बार रिकॉर्ड की गई एक्स-शोरूम क़ीमत 23.84 लाख रुपए थी।
इस पहली इलेक्ट्रिक कार को साल 2019 में पहली बार भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से लेकर आज तक इस कार में कोई बदलाब देखने को नहीं मिला है।
लॉन्च के समय क्या थी कार की प्राइज
हुंडई ने जब इस इलेक्ट्रिक Kona SUV कार को लान्च लिया था तब इसकी एक्स शोरूम प्राइज 25.30 लाख रुपए थी। कंपनी को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिलने के कारण कंपनी ने इस कार की कीमत में करीब 2 लाख रुपये की कटौती भी कर दी थी।
इस कार की मौजूदा कीमत 23.84 लाख रुपये हो गई थी। कीमत कम होने के बावजूद इस का की बिक्री नहीं होने की वजह से अब इस कार को कंपनी ने आगे जारी नहीं रखने का फैसला लिया है।
इस कार का मुकाबला बाजार में टाटा नेक्सॉन, एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी से होता था। इसे हटाने के बाद से अब हुंडई कंपनी के पास सिर्फ IONIQ 5 ही एक इलेक्ट्रिक कार बची है।
क्या हैं इस कार के फीचर्स
Hyundai Kona SUV को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने बताया था कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे आप 490 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी।
कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
क्यों करना पड़ा इस कार को बंद
मीडिया रिर्पोट की मानें तो कंपनी ने बीते 5 साल में इस कार में कोई भी अपडेट या बदलाव नहीं किया और यही इसके बंद होने का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है।
इस कार के बंद होने के पीछे दूसरा बड़ा कारण क्रेटा इलेक्ट्रिक को माना जा रहा है। हुंडई जल्द ही अपनी सबसे सफल SUV क्रेटा का ईवी वर्जन लांच करने वाली है।
माना जा रहा कि इसे जनवरी, 2025 तक शोरूम में पहुंचा दिया जाएगा और इस गाड़ी के लिए बाजार में जगह बनाने की मंशा से ही कंपनी ने कोना को खत्म करने का इरादा बना लिया है।
कंपनी कर सकती है कार का नया वर्जन लॉन्च
मीडिया रिर्पोट की मानें तो कंपनी ने वेबसाइट से हटाए गए मॉडल की तुलना में बताया गया है कि ग्लोबल बाजार में नई जेनरेशन वाली Kona Electric को ऑफर किया जा सकता है।
जिसमें कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इससे ये कार ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाली है। इसके साथ ही नई जेनरेशन वाली ईवी में ज्यादा बड़ा बैटरी पैक भी दिया जाता है।
जिससे रेंज भी बढ़ जाती है। कंपनी की मानें तो आज के ग्राहक कार की रेंज पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हाथ की उंगलियों से बदल जाएंगे बाइक के गियर: Yamaha ने बाइक के लिए बनाया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जानें ऐसे करेगा काम