Maruti Swift: Maruti Suzuki की ओर से Swift 2024 को कल आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी की ओर से चौथी जेनरेशन स्विफ्ट में कई अहम बदलाव किए जाएंगे। जिनमें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक शामिल होंगे।
इसके साथ ही इसमें एक नए वेरिएंट को भी पेश किया जाएगा।
अपडेटेड डिजाइन
नई पीढ़ी के साथ इस कार एक्सटीरियर को भी अपडेट किया गया है, जिसमें (Maruti Swift) रीस्टाइल्ड ग्रिल, बंपर और फ्रंट फेसिया के लिए नए एलईडी DRLs दिए गए हैं।
प्रोफाइल में, बड़े बदलाव के तौर पर नए 16-इंच के अलॉय व्हील और रियर डोर हैंडल की जगह है, जो कि अब C-पिलर पर नहीं हैं।
Maruti Swift: कल भारत में लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, जानें फीचर्स, कीमत और वेरिएंट्स की डिटेलhttps://t.co/pNPxuaH5uD#Maruti #marutiswift #newcar #launch pic.twitter.com/85rQI7qQQq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 8, 2024
रियर-एंड डिजाइन में स्पोर्टी अपील के लिए डार्क एलिमेंट के साथ नया बंपर और फ्रेश टेललाइट्स हैं।
ये छोटे डिज़ाइन अपडेट इसे और भी आधुनिक बनाते हैं जबकि अभी भी इसे आसानी से आइकॉनिक मारुति स्विफ्ट के तौर पर पहचाना जा सकता है।
अपग्रेडेड फीचर्स के साथ सेफ्टी
2024 स्विफ्ट में हैचबैक के मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट होगा जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी को सपोर्ट करेगा।
इसमें मारुति की कनेक्टेड कार टेक फीचर्स भी दिए जाएंगे। अन्य फीचर अपग्रेड में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं।
इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स पहले की तरह ही मिलेंगे।
नया इंटीरियर
नई स्विफ्ट के इंटीरियर में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, स्लीक एसी वेंट और एक नए डिजाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है, जो अब मारुति बलेनो के कंसोल जैसा दिखता है।
डैशबोर्ड का ड्राइवर साइड उतना अलग नहीं दिखता क्योंकि इसमें अभी भी TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ डुअल-पॉड एनालॉग सेटअप है।
इसमें हल्के और गहरे भूरे रंग के सेक्शन के साथ लाइट केबिन थीम मिलने की भी उम्मीद है।
कितने होंगे वेरिएंट
नई Swift 2024 को कंपनी कुल पांच वेरिएंट में लाएगी। इनमें LXI को बेस वेरिएंट के तौर पर लाया जाएगा।
वहीं मिड वेरिएंट के तौर पर VXI और VXI (O) को ऑफर किया जाएगा। इसके टॉप वेरिएंट के तौर पर ZXI और ZXI + को दिया जाएगा।
इंजन में है कितनी दम
नई Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी।पुरानी स्विफ्ट के चार सिलेंडर इंजन की जगह नई स्विफ्ट को तीन सिलेंडर इंजन के साथ लाया जाएगा।
नए जेड सीरीज 1197 सीसी के माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से गाड़ी को 81.6 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
इसे 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।
नए इंजन के साथ ही इसके एवरेज में भी बढ़ोतरी हो जाएगी और जानकारी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
आप कर सकते हैं कार की बुकिंग
मारुति सुजुकी 9 मई को नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च करने वाली है जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है
इसमें दिलचस्पी रखने वाले मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये टोकन के साथ कार बुक कर सकते हैं।
नई स्विफ्ट में हाइब्रिड इंजन मिलेगा जो हैचबैक के महंगे वेरिएंट्स को दिया जा सकता है।
क्या होंगी कीमतें
उम्मीद है कि नई मारुति स्विफ्ट पुरानी हैचबैक के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है।
इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस से किया जा रहा है।