/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ggggggggyt.jpg)
WTC Final: जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा इंग्लैंड में होने वाले एशेज 2023 के पहले दो मैचों के लिए भी यही टीम रहेगी।
इस ऑलराउंडर की हुई वापसी
बता दें कि 4 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में ऑलराउंडर मिशेल मार्श की वापसी हुई है। इसके साथ ही टीम में मार्कस हैरिस और मैथ्यू रेनशॉ को शामिल किया गया है। वहीं विकेटकीपर एलेक्स केरी के कवर के रूप में जोश इंगलिस को टीम में शामिल किया गया है।
पीटर हैंड्सकॉम्ब बाहर
वहीं बताते चलें कि इस साल भारत दौरे पर आई कंगारू टीम में शामिल रहे मैथ्यू कुह्नमैन, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मिचेल स्वेपसन को टेस्ट चैंपियनशिप और ऐशीज की टीम से बाहर कर दिया गया है।
बता दें कि WTC का फाइनल 7 जून को द ओवल में शुरू होने वाला है। ऐसे में टीम के अनाउंसमेंट से यह तय हो गया है कि कंगारू टीम इस फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी शुरू करने वाली है। वहीं भारत की बात करें तो कई खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है। आईपीएल के खत्म होते ही टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी में जुटेगी। हालांकि बताते चलें कि भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही स्थानीय टूर्नामेंट Sussex खेल रहे है।
Sudan War: सूडान में युद्ध की कहानी, जिससे भारत को जारी करनी पड़ गई चेतावनी, जानिए पूरा मामला
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us