आस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत की ऐतिहासिक जीत की तारीफ की

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट श्रृंखला में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत’ में से एक करार दिया ।

एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने श्रृंखला 2 . 1 से जीती ।

‘द आस्ट्रेलियन’ ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया ।

इसने कहा ,‘‘ सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया ।’’

फॉक्सस्पोर्ट ने कहा ,‘‘ अगर आप सदमे में है तो घबराइये नहीं, आप अकेले नहीं हैं । भारत ने हाल ही में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है । टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक ।’’

वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा ,‘‘ इंडियन समर । गाबा में जीत का सिलसिला टूटा । भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की ।’’

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिये आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया ।

भाषा

मोना

मोना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article