/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jjjjjjjjjjj-2.jpg)
Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को जानकारी दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, तालिबान शासन में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर तालिबान के बढ़ते प्रतिबंधों के जवाब में ये कड़ा फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को पूरी तरह से बैन कर दिया है। जिसके बाद से दुनियाभार के कई देश तालिबान की काफी आलोचना कर रहे है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर बताया कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने वाली तालिबान की घोषणाओं से ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम अफगानिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में मार्च में होने वाली सीरीज में हिस्सा नहीं लेगी।
जानें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "यह निर्णय तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार के अवसरों और पार्कों और जिम तक पहुंचने की उनकी क्षमता पर और प्रतिबंधों की हालिया घोषणा के बाद लिया गया है। सीए अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिए बढ़ते खेल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही हम महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहतर परिस्थितियों की उम्मीद में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद करना जारी रखेंगे। हम इस मामले पर समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धन्यवाद देते हैं।"
क्रिकेटर राशिद खान BBL नहीं खेलेंगे?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज न खेलने के फैसले के बाद क्रिकेटर राशिद बयान का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलिया की BBL लीग से बाहर हो सकते है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर कहा- मुझे यह सुनकर वास्तव में निराशा हुई कि ऑस्ट्रेलिया मार्च में हमारे साथ खेलने के लिए श्रृंखला से बाहर हो गया है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व होता है और हमने विश्व मंच पर काफी प्रगति की है। सीए का यह फैसला हमें उस सफर पर वापस ले जाता है। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना ही असहज है तो मैं BBL में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा। इसलिए, मैं उस प्रतियोगिता में अपने भविष्य पर दृढ़ता से विचार करूंगा।
अफगानिस्तान को काफी नुकसान
बता दें कि ICC की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर है, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम नौवें स्थान पर है। जो भी टीमें टॉप-8 में रहेगी उसे इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सीधे एंट्री मिल जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने से अफगानिस्तान को काफी नुकसान होने वाला है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us