AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ढेर हुए कंगारू, विश्व कप में मिली दूसरी हार

AUS vs SA: विश्व कप 2023 के 10वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रन पर सिमट गई।

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ढेर हुए कंगारू, विश्व कप में मिली दूसरी हार

AUS vs SA: विश्व कप 2023 के 10वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए।

9 ओवर पहले सिमट गई टीम

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए। रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज और तबरेज शम्सी को दो-दो विकेट मिले।

विश्व कप में लगातार दूसरी हार

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह इस विश्व कप में लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। क्विंटन डिकॉक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शानदार फॉर्म में दक्षिण अफ्रीका की टीम

दक्षिण अफ्रीका की टीम की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 11 वनडे में नौवीं जीत थी। अफ्रीकी टीम ने अपने पिछले छह वनडे 100 से ज्यादा रन के अंतर से जीते हैं। इस दौरान उसने नीदरलैंड को एक बार, ऑस्ट्रेलिया को चार बार और श्रीलंका को एक बार हराया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के चार कैच छोड़े।

ये भी पढ़ें:

CG Elections 2023: पूर्व गृहमंत्री ने जताई CM बनने की इच्‍छा, 6 बार के विधायक है कंवर, जानें पूरी खबर

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ कई रिकार्ड तोड़ने के बाद रोहित ने अपनी फीलिंग शेयर की, कही बड़ी बात

P-20 Summit 2023: राजधानी में 12 से 14 अक्टूबर तक होगा समिट, दिल्ली पुलिस ने जारी किए यातायात दिशा-निर्देश

Batla House Encounter: आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील, जानें क्या सुनाया फैसला

Navratri Recipe: मां शैलपुत्री के ​भोग के लिए घर पर ऐसे बनाए कलाकंद, ये रहा बेहद आसान तरीका

aus vs sa, sa vs aus, aus vs sa live, australia vs south africa, sa vs aus odi, World cup, World Cup 2023, south africa vs australia, aus vs sa live score, sa vs aus highlights, aus vs sa highlights, aus vs sa live match today, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया हाइलाइट्स, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका हाइलाइट्स , ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच आज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article