AUS vs IRE: टी-20 विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबले में सोमवार ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ब्रिसबेन में मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम फिंच और स्टॉयनिस की शानदार पारी की बदौलत 8 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिर्फ 137 रन बना सकी। भले ही आयरलैंड ने यह मुकाबला गवां दिया है लेकिन मैच में आयरिश खिलाड़ी मैकार्थी की जबरदस्त फील्डिंग ने सभी को हैरत में डाल दिया।
टॉप हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के दौरान आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर पारी का 15वां ओवर करने आए। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बड़े ही अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी ओवर की दूसरी गेंद पर स्टॉयनिस ने स्ट्रेट में शॉट खेला, लेकिन वहां बेरी मैकार्थी ने बाउंड्री से बाहर जा रही गेंद को कैच कर वापसी मैदान पर फेंक दिया। इसके बाद वो थोड़ी देर के लिए चोट से जुझते दिखाई दिए लेकिन फीजियो ने उन्हें तुरंत ठीक कर दिया। मैकार्थी की जबरदस्त फील्डिंग देख वहां डगआउट में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समेत स्टेडियम में मौजूद फैंस भी दंग रह गए। देखें वीडियो…