भतीजे के लिए चाची ने तोड़े सारे रिश्ते, 4 साल की बेटी को भी छोड़ा, पति के सामने लिया ये फैसला.!
बिहार के जमुई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.. यहां एक चाची ने अपने भतीजे से ही शादी रचा ली.. हैरान करने वाली बात तो ये है कि, इस दौरान उसका पति भी मंदिर में मौजूद था.. सिकरहीया गांव की रहने वाली आयुषी कुमारी की शादी साल 2019 में विशाल दुबे से हुई थी और दोनों की एक चार साल की बेटी भी है. शादी के दो साल बाद आयुषी की मुलाकात सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के भतीजे सचिन दुबे से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 15 जून को आयुषी अपनी बेटी और पति को छोड़ सचिन के साथ घर से भाग गई.. इसके बाद मामला थाने पहुंचा, और पति की रजामंदी से दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली..
आपको बता दें कि, आयुषी ने अपने पहले पति विशाल से तलाक ले लिया है.. उसका कहना है कि अब दोनों की बेटी उसके पहले पति के पास ही रहेगी..