ऑडी ने भारत में ए4 का नया संस्करण पेश किया, कीमत 42.34 लाख रुपये से शुरू -

ऑडी ने भारत में ए4 का नया संस्करण पेश किया, कीमत 42.34 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने मंगलवार को भारत में सेडान ए4 का नया संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 42.34 लाख रुपये (शोरूम कीमत) से शुरू हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि नई पांचवी पीढ़ी की ऑडी ए4 का डिजाइन नया है और यह 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 190 एचपी की शक्ति उत्पन्न करता है।

कंपनी ने कहा कि यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम 241 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘हम अपने एक बेस्टसेलर- नए ऑडी ए4 के नवीनतम संस्करण की पेशकश के साथ नए वर्ष की शुरुआत करके बेहद खुश हैं।’’

उन्होंने कहा कि नई ऑडी ए4 नवीनतम तकनीक से लैस है और यह सुविधाओं के नए मानक स्थापित करती है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password