Audi Car Hike Price: कहीं अधूरा ना रह जाए ऑडी खरीदने का सपना ! 1 मई से बढ़ने वाले है ऑडी कारों के दाम

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमतों में एक मई से 1.6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की मंगलवार को घोषणा की।

Audi Car Hike Price: कहीं अधूरा ना रह जाए ऑडी खरीदने का सपना ! 1 मई से बढ़ने वाले है ऑडी कारों के दाम

नई दिल्ली।     जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमतों में एक मई से 1.6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने सीमा शुल्क और उत्पादन लागत में वृद्धि होने की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला किया है।कंपनी ने क्यू8 सेलिब्रेशन, आरएस5 और एस5 की कीमतों में एक अप्रैल से 2.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी।

किन कंपनियों की कारों के 

 ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। सीमा शुल्क और उत्पादन लागत में वृद्धि ने हमें अपनी कीमतों में संशोधन करने के लिए मजबूर किया है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, कंपनी ने विभिन्न स्तरों पर लागत वृद्धि के प्रभाव को कम करने की कोशिश की है लेकिन मौजूदा स्थिति में कीमत में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। इससे पहले, मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी लागत बढ़ने का हवाला देकर एक अप्रैल से विभिन्न मॉडलों के दाम में दो लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक बढ़ोतरी कर चुकी है।

 

 

नई ऑडी Q3

आपको बताते चलें कि, ऑडी की कार रेंज वर्तमान में क्यू3 एसयूवी के साथ शुरू होती है, जिसकी कीमत ₹44.89 लाख है, जिसकी कीमत मई से ₹45.60 लाख होनी चाहिए. इसी तरह, ऑडी RS5 की कीमत वर्तमान में ₹1.12 करोड़ है, जो मूल्य वृद्धि के साथ ₹1.15 करोड़ तक बढ़ जाएगी. सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत हैं.

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक

कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "ऑडी इंडिया में हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं, लेकिन कस्टम ड्यूटी और इनपुट लागत में वृद्धि ने हमें अपनी कीमतों में ऊपर की ओर संशोधन करने के लिए मजबूर किया है, जबकि हम विभिन्न स्तरों पर प्रभाव को कम करने की कोशिश की है, वर्तमान स्थिति में कीमत में वृद्धि की आवश्यकता है."

Image

पढ़ें ये खबर भी -

https://bansalnews.com/apple-entry-in-india-apple-is-going-to-have-a-big-bang-entry-in-india-stores-will-open-in-these-cities-first-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article