Bastar CG News: सुकमा में मासूम बच्‍ची का अपहरण, हाथ-पैर बांधकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे, फिर क्‍या हुआ?

Bastar CG News: सुकमा में में मासूम बच्‍ची का अपहरण, हाथ-पैर बांधकर बोरी में  में भरकर ले जा रहे थे, फिर क्‍या हुआ?

Bastar CG News

Bastar CG News

Bastar CG News: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां एक मासूम बच्‍ची के अपहरण की कोशिश की जा रही थी। आरोपी बच्‍ची को एक बोरी में भरकर ले जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने इन आरोपियों को देख लिया।

लोगों ने आरोपियों को पकड़ा तो बड़ा खुलासा (Bastar CG News) हुआ। बोरी को खोला तो उसमें एक बच्‍ची हाथ-पैर बंधे हुए भरी हुई थी। लोगों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार सुकमा (Bastar CG News) के केरलापाल थाना क्षेत्र में राजस्‍थान के दो लोग आए। इन्‍हों ने बच्‍ची का अपहरण कर उसे बोरी में भर लिया। इससे पहले बच्‍ची के हाथ-पैर बंधकर बोरी के अंदर डाल लिया। इसके बाद आरोपी जाने लगे। तभी राहगीरों ने बच्‍ची को ले जाते हुए जंगल के पास देख लिया।

आरोपियों को पुलिस को सौंपा

जब राहगीरों को पता चला कि बोरी में कोई है। इस पर उन्‍होंने आरोपियों (Bastar CG News) को घेर लिया। घेरने के बाद जब लोगों ने बोरी का मुंह खोला तो उसमें हाथ-पैर बंधे बच्‍ची भरी हुई थी। जिसे बाहर निकाला गया।

बाहर निकालने के बाद जब बच्‍ची के हाथ-पैर खोले तो वह तुरंत उठकर जंगल की ओर भाग गई। वहीं दो आरोपियों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: कोरबा से आई दिलचस्प तस्वीर: गहरे कुएं में हाथी को गिरने से ग्रामीणों ने बचाया, ऐसे बचाई जान!

बच्‍ची को खोज रही पुलिस

बताया जा रहा है कि आरोपियों (Bastar CG News) को तो लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन बच्‍ची डरकर जंगल की ओर भाग गई। लोगों के इन बदमाशों के साथ झूमाझटकी के चलते बच्‍ची जंगल में चली गई।

कुछ देर बच्‍ची को जंगल में तलाश भी की, लेकिन वह नहीं मिली। इस पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। अब पुलिस जंगल में भागी बच्‍ची की तलाश कर रही है। बच्‍ची के मिलने के बाद ही साफ हो सकेगा कि उसे कहां से बदमाशों ने अपहरण किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article