नोएडा, 30 दिसम्बर (भाषा) कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के दाहिने हाथ माने जाने वाले तीन बदमाशों की करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्तियों को बुधवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने कुर्क किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य एवं अरबपति कबाड़ी निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम की नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित तीन कोठियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) तहत कुर्क किया है।
उन्होंने बताया कि सुंदर भाटी के करीबी सतवीर बंसल और बृजेश मावी के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इनकी करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्तियों को आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है।
भाषा सं देवेंद्र
देवेंद्र