Attack On Owaisi : ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया

Attack On Owaisi : ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया Attack On Owaisi: The accused who attacked Owaisi's convoy were presented in the court today

Attack On Owaisi  : ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया

हापुड़़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि ओवैसी बृहस्पतिवार को मेरठ के किठौर में एक सभा को संबोधित करने के बाद गाजियाबाद लौट रहे थे, तभी पिलखुवा छिजारसी टोल टैक्स पार करते ही दो युवकों ने कथित रूप से सांसद के काफिले पर गोलीबारी की । पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी करने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।

उन्हें जेल भेज दिया गया

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान शुभम और सचिन के रूप में की गयी है और दोनों क्रमश: सहारनपुर तथा गौतमबुद्ध नगर जिले के रहने वाले हैं। । अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि ओवैसी और उनकी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले भड़काऊ बयानों से दोनों में आक्रोश था और इसी गुस्से को जाहिर करने के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दोनों को कड़़ी सुरक्षा में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article