Attack On Nato Country: नाटो देश पर मिसाइल से अटैक, बुलाई गई सुरक्षा परिषद समिति की बैठक

Attack On Nato Country: नाटो देश पर मिसाइल से अटैक, बुलाई गई सुरक्षा परिषद समिति की बैठक

Attack On Nato Country: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नाटो देश पोलैंड के क्षेत्र में 2 मिसाइल गिरे है। पोलिश मीडिया के हवाले से जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की सीमा पर ल्यूबेल्स्की वोइवोडीशिप में प्रेज़वोडो के आबादी वाले क्षेत्र में दो रॉकेट गिरे है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि रूस की कुछ  मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में भी जा गिरी हैं, जिससे दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस और सेना घटना स्थल पर मौजूद है।

वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड पर रूसी मिसाइलें गिरने की रिपोर्ट को गलत बताया है। उसने कहा कि मामले को तूल देने के लिए ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं। जबकि मिसाइल गिरने की जानकारी मिलने के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज़ मोरवीकी ने मंत्रिपरिषद की सुरक्षा परिषद समिति की बैठक बुलाई। सरकार के प्रवक्ता पिओटर मुलर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोरावीकी ने तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा मामलों के लिए मंत्रिपरिषद की समिति को बुलाया।"

पोलैंड में रूसी मिसाइलों गिरने पर पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि हमें मिसाइलें गिरने की जानकारी है लेकिन इस रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए इस समय हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है। जैसे ही हमारे पास कोई अपडेट आएगा, हम इसी सूचना दे देंगे। वहीं प्रवक्ता ने आगे कहा कि जब हमारी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं और अनुच्छेद 5 (नाटो) की बात आती है तो हम बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हम नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की करेंगे।

गौरतलब है कि NATO संधि के अनुच्छेद 5 में कहा गया है कि यदि किसी सदस्य देश के खिलाफ सशस्त्र हमला होता है, तो इसे सभी सदस्यों के खिलाफ हमला माना जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मिसाइल अटैक से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स पर कितना प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article