Attack on love in rewa : प्रेमिका को जमीन पर पटक कर लातों से तब तक पीटा, जब तक कि वह अधमरी नहीं हो गई, वीडियो वायरल

Attack on love in rewa : प्रेमिका को जमीन पर पटक कर लातों से तब तक पीटा, जब तक कि वह अधमरी नहीं हो गई, वीडियो वायरल

Attack on love प्रेमी ने प्रेमिका को जमीन पर पटकर लातों से तब तक बेरहमी से मारा जब तक कि वह अधमरी नहीं हो गई। प्यार पर वार किए जाने का यह मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है। इस पूरे वाक्ये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हुआ है, जिसे देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह प्रमी ने प्रेमिका की दर्दनाक पिटाई की।

बताया जा रहा है कि प्रेमिका की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने प्रेमी से साथ चलकर शादी करने के लिए कहा था, लेकिन यह बात सुनते ही प्रेमी को इतना गुस्सा आया कि पहले तो उसने प्रेमिका पर थप्पड़ बरसाए फिर जमीन पर पटकर लातों से उसके शरीर और मुंह पर कई वार किए। वह तब तक वार करता रहा जब तक कि उसकी प्रमिका बेसुध नहीं हो गई।

हलांकि, जब लोगों ने यह घटना देखी तो उन्होंने युवती को युवक के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट के दौरान प्रेमिका बेहोश हो गई थी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और धारा 151 के मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article